WWE ने Raw के एपिसोड को काफी बढ़िया तरह से बुक किया। शो की शुरुआत एक जबरदस्त स्टोरीलाइन से हुई वहीं अंत में दिग्गज ने अपने अच्छे दोस्त को धोखा दिया। इसके साथ ही Raw अंडरग्राउंड में विमेंस स्टार का पलड़ा भारी रही। साथ ही मिस्ट्री फैक्शन ने भी अपना दबदबा बनाया।
कहा जा सकता है कि पिछले हफ्ते की तरह Raw का ये एपिसोड भी देखने योग्य रहा। इसके बावजूद कुछ चीज़ों ने जरूर Raw में निराश किया। WWE के हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती है और उसी तरह Raw के इस शो की भी अच्छी और बुरी बातें रही है।
1- अच्छी बात: Raw में रैंडी ऑर्टन ने रिक फ्लेयर को धोखा दिया
लंबे समय से खबरें सामने आ रही थी कि रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर की जोड़ी टूटने वाली है और Raw में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। ऑर्टन ने मैच जीता और इसके बाद रिक की तारीफ की।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 10 अगस्त, 2020
साथ ही उनसे अलग होने के बारे में भी बात की। फ्लेयर ने उन्हें मनाने की कोशिश की और ऑर्टन ने मानने की एक्टिंग की। अंत में द वाईपर ने फ्लेयर को लौ-ब्लो लगाया और फिर पंट किक लगाकर बड़ा शॉक दिया।
1- बुरी बात: समरस्लैम के पहले अपोलो क्रूज ने मैच हारा
अपोलो क्रूज इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन है और समरस्लैम में वो संभावित रूप से अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं।
ऐसे में Raw पर उनकी बेंजामिन के खिलाफ हार होना एक खराब चीज़ रही। इससे चैंपियन और चैंपियनशिप का कद गिरता है। WWE ने Raw में अपोलो क्रूज की हार को बुक करने का गलत निर्णय लिया।
ये भी पढ़ें:- 7 बातें जो WWE ने Raw के एपिसोड द्वारा इशारों-इशारों में बताई