WWE Raw, 10 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर
रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर

WWE ने Raw के एपिसोड को काफी बढ़िया तरह से बुक किया। शो की शुरुआत एक जबरदस्त स्टोरीलाइन से हुई वहीं अंत में दिग्गज ने अपने अच्छे दोस्त को धोखा दिया। इसके साथ ही Raw अंडरग्राउंड में विमेंस स्टार का पलड़ा भारी रही। साथ ही मिस्ट्री फैक्शन ने भी अपना दबदबा बनाया।

कहा जा सकता है कि पिछले हफ्ते की तरह Raw का ये एपिसोड भी देखने योग्य रहा। इसके बावजूद कुछ चीज़ों ने जरूर Raw में निराश किया। WWE के हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती है और उसी तरह Raw के इस शो की भी अच्छी और बुरी बातें रही है।

1- अच्छी बात: Raw में रैंडी ऑर्टन ने रिक फ्लेयर को धोखा दिया

लंबे समय से खबरें सामने आ रही थी कि रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर की जोड़ी टूटने वाली है और Raw में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। ऑर्टन ने मैच जीता और इसके बाद रिक की तारीफ की।

ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 10 अगस्त, 2020

साथ ही उनसे अलग होने के बारे में भी बात की। फ्लेयर ने उन्हें मनाने की कोशिश की और ऑर्टन ने मानने की एक्टिंग की। अंत में द वाईपर ने फ्लेयर को लौ-ब्लो लगाया और फिर पंट किक लगाकर बड़ा शॉक दिया।

1- बुरी बात: समरस्लैम के पहले अपोलो क्रूज ने मैच हारा

अपोलो क्रूज इस समय यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन है और समरस्लैम में वो संभावित रूप से अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं।

ऐसे में Raw पर उनकी बेंजामिन के खिलाफ हार होना एक खराब चीज़ रही। इससे चैंपियन और चैंपियनशिप का कद गिरता है। WWE ने Raw में अपोलो क्रूज की हार को बुक करने का गलत निर्णय लिया।

ये भी पढ़ें:- 7 बातें जो WWE ने Raw के एपिसोड द्वारा इशारों-इशारों में बताई

2- अच्छी बात: असुका और बेली ने Raw में शानदार मैच दिया

पिछले कुछ सालों में WWE के विमेंस डिवीजन का कद काफी ज्यादा बढ़ गया है। विमेंस स्टार्स लगातार हर हफ्ते अच्छे मैच दे रही है और Raw में भी कुछ ऐसा ही हुआ।

WWE ने बेली और असुका के बीच एक सिंगल्स मैच बुक किया था। इस मैच ने काफी ज्यादा प्रभावित किया और उन्होंने शानदार मूव्स और फिनिशर्स का प्रदर्शन किया। उन्हें मैच के लिए पर्याप्त समय दिया गया था और उन्होंने अच्छा काम किया।

2- बुरी बात: नटालिया का खुद को सबसे अच्छा बताना

नटालिया एक बढ़िया सुपरस्टार है और भविष्य में वो हॉल ऑफ़ फेमर भी बनने वाली है। इसके बावजूद उन्होंने Raw में खुदको 'बेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम' कहा।

ये चीज़ काफी अजीब थी और कई सारे लोग इससे सहमत नहीं होंगे। जेलिना वेगा की तरह लाना अपनी पार्टनर को टाइटल्स के करीब पहुँचने में मदद कर सकती है लेकिन वो दोनों कॉमेडी कैरेक्टर की तरह प्रदर्शन कर रही है और ये एक खराब चीज़ है।

ये भी पढ़ें:- Raw में रैंडी ऑर्टन ने दिया रिक फ्लेयर को धोखा, किया जानलेवा हमला

Quick Links