Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। WWE ने शो के लिए कुछ बड़े मैच तय कर दिए थे और कहा जा सकता है कि सारे मैच जबरदस्त थे। शो की शुरुआत सैथ रॉलिंस और डॉमिनिक के सैगमेंट से हुई थी और यहां कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली थी वहीं अंत में एक बड़ा सरप्राइज देखने को मिला।इसके अलावा Raw अंडरग्राउंड में भी शानदार मुकाबले देखने को मिले। विमेंस स्टार्स भी एक्शन में नजर आयी और Raw अंडरग्राउंड में अपना दबदबा बनाया। मिस्ट्री फैक्शन ने भी तबाही मचाई और गाड़ी पलटकर सबको चौंकाया। कहा जा सकता है कि पिछले हफ्ते कि तरह इस एपिसोड में भी शानदार मैच और सैगमेंट देखने को मिले।More carnage at the hands of RETRIBUTION.#WWERaw pic.twitter.com/DhNDmErbKv— WWE (@WWE) August 11, 2020WWE ने Raw के एपिसोड द्वारा कई सारी चीज़ें बताई लेकिन कंपनी ने रेड ब्रांड के एपिसोड द्वारा कुछ बड़ी चीज़ों के संकेत भी दिए। हर एक एपिसोड में WWE कुछ बातें इशारों में बताता है और इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इसलिए हम बात करने वाले हैं 7 बातों के बारे में जो WWE ने Raw के जरिये इशारों में बताई।7- Raw में रेट्रीब्यूशन के आने का अर्थRETRIBUTION strikes again. #WWERaw pic.twitter.com/LqvN64Cl0e— WWE (@WWE) August 11, 2020Raw के एपिसोड में रेट्रीब्यूशन ने तबाही मचाने का प्रयास किया और उन्होंने काफी बड़े कारनामे किये। उन्होंने गाड़ी को तहस-नहस कर दिया। इसके अलावा उन्होंने परफॉर्मेंस सेंटर में जाने के लिए लगे हुए दरवाजे के साइड-गिलास भी तोड़ दिए। इसके अलावा लाइटिंग में भी दिक्क्त नजर आयी जहां अंत में ऑर्टन और रिक फ्लेयर के सैगमेंट में सबसे ज्यादा लाइट बंद हुई।हर कोई जानना चाहता है कि ये मिस्ट्री फैक्शन क्या करना चाहती है। WWE साफ तौर पर संकेत दे रहा है कि समरस्लैम तक रेट्रीब्यूशन इसी तरह WWE की चीज़ों का नुकसान करेगा। WWE समरस्लैम में भी इस टीम द्वारा कुछ बड़ी चीज़ें करा सकता है। वो किसी बड़े मैच में इंटरफेयर करके उसे खराब भी कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- Raw में दिग्गज को मिले बड़े धोखे और जानलेवा हमला होने के बाद ट्विटर पर फैंस ने दी अनोखी प्रतिक्रियाएं