कुछ समय पहले डेनियल ब्रायन ने एक ट्वीट के जरिए द रॉक के खिलाफ WWE रिंग में मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। ब्रायन का कहना था कि उनकी बेटी उन्हें बार-बार रॉक द्वारा गाए गए गाने 'You Are Welcome' को गाकर सुना रही हैं, इसलिए वो हॉलीवुड स्टार को अपने दिमाग से बाहर नहीं निकाल पा रहे और उनके साथ मैच चाहते हैं।I would love to do a match with @TheRock based solely on how many times my daughter has made me listen to “You’re Welcome.” And then of course it’s stuck in my head and I sing it all day. 🙈🙈🙈— Daniel Bryan (@WWEDanielBryan) August 6, 2020रॉक जो खुद 3 बेटियों के पिता हैं, उन्होंने भी ब्रायन की इस चुनौती को स्वीकार कर लिया था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको उन कारणों के बारे में बताने वाले हैं कि क्यों रॉक को WWE में वापस आना चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो द रॉक को मैच के लिए खुली चुनौती दे चुके हैंये WWE फैंस के लिए ड्रीम मैच होगाडेनियल ब्रायन और द रॉक की पहली भिड़ंत को ड्रीम मैच की संज्ञा देना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। इससे पहले रॉ के 1000वें एपिसोड में इनके बीच मैच को लेकर खबरें थीं, जब ब्रायन ने कहा था कि कभी ना कभी रॉक के साथ उनका मैच जरूर होगा और उस समय तक वो कंपनी के बड़े सुपरस्टार बन चुके होंगे।ब्रायन की बात सच साबित हुई और आज वो WWE के मुख्य बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक हैं और चैंपियन भी रह चुके हैं। सालों पहले WWE ने इस मौके को गंवा दिया था लेकिन अब विंस मैकमैहन को पुरानी गलती दोबारा नहीं दोहरानी चाहिए।द रॉक को वापसी के लिए एक धमाकेदार मैच मिलना चाहिएI can see the writing on this wall from miles away - I’ll be jobbing again in the spirit of being a girl dad 🌺 😂 💪🏾Let’s do it. And congrats brother on the new arrival. We’re thrilled for you, Mama B and the fam 🙏🏾❤️— Dwayne Johnson (@TheRock) August 6, 2020WWE में ऐसा कई बार देखा गया है कि रिंग में 2 लैजेंड्स आमने-सामने आए हों लेकिन उनका मैच फैंस को पसंद नहीं आया था। जॉन सीना के खिलाफ रॉक के मैच अच्छे थे लेकिन ऐसे नहीं रहे जिन्हें फैंस आने वाले कई सालों तक याद रख पाते।ब्रायन के पास वो स्किल्स हैं जो रॉक के मूव्स को भी मैच के दौरान ताकतवर दिखा सकती हैं। इसलिए रिटायर होने से पहले उन्हें ब्रायन के खिलाफ रिंग जरूर साझा करनी चाहिए।