WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। इस संस्करण में हम एक ऐसे यादगार घटना का जिक्र करने वाले हैं जब एक विमेंस स्टार ने दिग्गज को इतनी जोर से थप्पड़ मारा था कि उनका जबड़ा टूट गया था। इसके अलावा हम इस चीज की भी चर्चा करने वाले हैं कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के WWE में वापसी के बाद उनके रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच लड़ने की कितनी संभावना है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईइसके अलावा एक पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने दावा किया है कि जॉन सीना के साथ स्टोरीलाइन की वजह से लॉकर रूम में उन्हें काफी नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी। इन सब चीजों के अलावा भी इस वक्त कई रोचक खबरें सामने आ रही है। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE लैजेंड मिस एलिजाबेथ ने विंस रूसो को जोरदार थप्पड़ मारा थाSportskeeda के Legion of Raw से बात करते हुए विंस रूसो ने बैकस्टेज WWE में मिस एलिजाबेथ के साथ हुए घटना का जिक्र किया। आपको बता दें, मिस एलिजाबेथ को रैंडी सैवेज के सेवक के रूप में WWE में लाइमलाइट मिली थी। हालांकि, इससे पहले एलिजाबेथ WCW का अहम हिस्सा हुआ करती थी और इस रेसलिंग प्रमोशन में वह लेक्स लूगर के मैनेजर के रूप में काम किया करती थी।ये भी पढ़ें: 5 ड्रीम मैच जो शायद WWE में कभी देखने को नहीं मिलेंगेआपको बता दें, एलिजाबेथ को WCW में काफी पैसे मिला करते थे इसलिए विंस रूसो चाहते थे कि एलिजाबेथ स्क्रीन पर ज्यादा समय व्यतीत करें। हालांकि, मिस एलिजाबेथ, विंस रूसो को ज्यादा पसंद नहीं करती थी और रूसो ने एलिजाबेथ के साथ एक घटना को याद करते हुए जिक्र किया कि एलिजाबेथ द्वारा जोर से थप्पड़ मारने की वजह से उनका जबड़ा टूट गया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।