WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। आपको बता दें, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) इस वक्त अपने लुक की वजह से काफी चर्चा में बने हुए हैं। यही नहीं, लैसनर के इस नए लुक की पूर्व सुपरस्टार के साथ तुलना की जा रही है। इसके अलावा खबर है कि पूर्व WWE चैंपियन को कंपनी के एक बड़े प्रोजेक्ट से हटा दिया गया है।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी कहानियां जो इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड से सामने आईसाथ ही, हाल ही में रिलीज किये गए एक सुपरस्टार ने कंपनी में बिताए गए समय को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इसके अलावा दो पूर्व चैंपियंस के स्टेट्स को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है और आपको बता दें, ये दोनों पूर्व चैंपियंस अब कंपनी का हिस्सा नही हैं। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी इन खबरों और अफवाहों पर विस्तार से नजर डालते हैं।5- पॉल हेमन को हमेशा के लिए WWE टॉकिंग स्मैक शो से हटाया गयापिछले कुछ महीनों में पॉल हेमन टॉकिंग स्मैक शो का अहम हिस्सा बनकर उभरे थे। हालांकि, खबर है कि रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल हेमन को इस शो से को-होस्ट पद से हटा दिया गया है और इस शो में पैट मैकफी उनकी जगह ले चुके हैं। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टजर ने बताया कि हेमन को हमेशा के लिए शो से हटा दिया गया है और उनकी को-होस्ट के रूप में वापसी नहीं होगी।ये भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने खुद को बड़े मैच जीतने के लिए बुक किया थाWill you miss Paul Heyman on Talking Smack? https://t.co/OGiefpqpCg #wwe #paulheyman #talkingsmack— WrestlingNewsSource.com (@WNSource) July 9, 2021इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि Raw Talk के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है। आपको बता दें, पैट मैकफी, माइकल कोल के साथ वर्तमान SmackDown एनाउंस टेबल का हिस्सा हैं। इस पूर्व NFL स्टार ने अपने शानदार कमेंट्री स्टाइल के जरिए फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी काफी प्रभावित किया है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!