सर्वाइवर सीरीज पीपीवी कुछ ही दिन दूर रह गया है इसलिए इसके प्रति फैंस की दिलचस्पी भी बढ़ रही है। आगामी पे-पर-व्यू का मैच कार्ड लगभग तैयार हो चुका है और आज का Rumor राउंड अप भी कुछ इसी पर आधारित रहने वाला है। इससे अलग इस आर्टिकल में हम आपको लाना और रुसेव की स्टोरीलाइन के फ्यूचर के बारे में भी बताने वाले हैं।
# लाना-रुसेव स्टोरीलाइन का फ्यूचर क्या है?
Wrestling Observer की एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि आलोचनाओं के बाद भी डब्लू डब्लू ई (WWE) इस स्टोरीलाइन को जारी रखने वाली है। वहीं सर्वाइवर सीरीज में इस स्टोरीलाइन से संबंधित कोई भी सैगमेंट नहीं होने वाला है। यानी अब अगले साल यानी जनवरी में होने वाले रॉयल रंबल पीपीवी तक इस स्टोरीलाइन को और खींचा जाएगा।
# द फीन्ड से होगा ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना
सर्वाइवर सीरीज में द फीन्ड का सामना डेनियल ब्रायन से होने वाला है लेकिन अब ब्रॉन स्ट्रोमैन के फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि वो भी जल्द ही ब्रे वायट का सामना करने वाले हैं। दिसंबर में Starrcade इवेंट आयोजित होना है और इसके लिए अभी तक कई बड़े मुकाबलों की पुष्टि की जा चुकी है जिनमें द फीन्ड बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन भी है।
यह भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनकी सर्वाइवर सीरीज में क्लीन तरीके से हार नहीं होनी चाहिए
# रेसलमेनिया 36 के लिए टिकटों की बिक्री में आई अड़चन
रेसलमेनिया 36 अगले साल 5 अप्रैल को आयोजित होना है और इसके लिए हाल ही में टिकटों की बिक्री शुरू की गई थी। लेकिन Ticketmaster(कंपनी जो अगले साल शो के लिए टिकट बेच रही है) उसे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा है। बिक्री के दौरान Ticketmaster की वेबसाइट चल ही नहीं पा रही थी, वहीं उनकी मोबाइल एप्लीकेशन में भी कुछ ऐसी ही समस्याएं देखने को मिली हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# स्मैकडाउन की व्यूअरशिप लुढ़की
FOX नेटवर्क पर प्रसारण के शुरू होने के बाद से ही स्मैकडाउन की व्यूअरशिप एक जगह नहीं टिक रही है। ShowBuzz Daily की रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इस सप्ताह की व्यूअरशिप 2.35 मिलियन रही, जो पिछले सप्ताह के 2.610 के मुकाबले काफी कम है।
यह भी पढ़ें: WWE के 5 कपल जिनके बारे में आज तक फैंस को नहीं पता
# कब और कहां होगा 2020 एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी?
सर्वाइवर सीरीज कुछ ही दिन दूर है वहीं 1 दिसंबर को स्टारकेड नामक इवेंट का आयोजन होना है और इसके दो सप्ताह बाद ही टेबल्स, लैडर्स, चेयर्स(TLC) आयोजित होना है। इतने व्यस्त कार्यक्रम के बीच WWE अगले साल होने वाले पीपीवी पर भी ध्यान केन्द्रित कर रही है। WWE ने पुष्टि की है कि मार्च 2020 को फिलाडेल्फिया के वेल्स फार्गो सेंटर में एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी का आयोजन होगा।
# WWE के 2 नए ट्रेडमार्क
आमतौर पर देखा जाता है कि WWE अपनी प्रॉपर्टी से संबंधित जानकारी बाहर नहीं आने देती। लेकिन EWrestlingnews की एक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि कंपनी जल्द ही "WWE SGL" और "सुपरस्टार गेमिंग लीग" लॉन्च करने वाली है जो संभव ही गेमिंग से संबंधित हैं।