WWE के 5 कपल जिनके बारे में आज तक फैंस को नहीं पता
पिछले 7 सालों से टोटल डीवाज़ में डब्लू डब्लू ई (WWE) फैंस को लगातार नए लव-कपल्स देखने को मिल रहे हैं। जैसे कार्मेला-कोरी ग्रेव्स, रोंडा राउजी- ट्रैविस ब्राउन इस लिस्ट में कुछ बड़े नाम रहे हैं लेकिन इनसे अलग भी बहुत से ऐसे कपल हैं जिनके बारे में शायद आपको अभी तक कोई जानकारी नहीं होगी।
एक तरफ कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके संबंध जगजाहिर हैं जैसे माइक कनेलिस-मारिया कनेलिस, कैंडिस ले रे-जॉनी गार्गानो। लाना-रुसेव और सैथ रॉलिंस-बैकी लिंच ऐसे कपल हैं जिनके ऑन-स्क्रीन साथ काम करने से WWE को कोई दिक्कत नहीं है लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें ऑन-स्क्रीन अपने संबंधों को सामने लाने की इजाजत नहीं है।
इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 WWE कपल्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके बारे में शायद अभी तक पूरा WWE यूनिवर्स अंजान रहा है।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार लाना के बारे में 5 चीजें जो आपको जरुर जाननी चाहिए
# मोंटेज फोर्ड और बियांका ब्लेयर
साल 2019 में ही मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस(द स्ट्रीट प्रॉफिट्स) का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ है और कुछ ही समय में यह टीम रॉ रोस्टर की सबसे लोकप्रिय टैग टीमों में से एक बन गई है। इससे पहले आपको बता दें कि जब मोंटेज NXT रोस्टर का हिस्सा थे तो वो बियांका ब्लेयर के साथ ही काम कर रहे थे।
साल 2018 में WWE ने उन्हें शादी करने और हनीमून पर जाने के लिए कुछ समय आराम भी दिया था। यह मानने वाली बात है कि ये दोनों प्रो रेसलिंग की दुनिया के उभरते हुए सितारे हैं लेकिन उन्हें कभी ऑन-स्क्रीन कभी अपने रिलेशन को जाहिर करने की इजाजत नहीं दी गई थी। इसलिए आज भी WWE यूनिवर्स इस युवा कपल से अंजान है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं