आज हम बात करने वाले हैं ट्रिपल एच द्वारा तैयार किए गए एक ऐसे प्लान के बारे में जिसे उन्हें COVID-19 महामारी के चलते कैंसल करना पड़ा, पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन करीब 10 महीने बाद वापसी के लिए तैयार है और विंस मैकमैहन को क्यों अपने प्लांस में बदलाव करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: सबसे पहले मनी इन द बैंक लैडर मैच के सुपरस्टार्स आज कहाँ हैं
# अनुभवी रेसलर को WWE से रिलीज़ किया गया
मेन रोस्टर से लेकर NXT तक के सुपरस्टार्स को WWE द्वारा रिलीज़ किया जा चुका है। अब Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में खुलासा किया गया है कि कैसियस ओ ओह्ननो को भी कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी के पास उनके लिए कोई बड़े प्लांस नहीं थे और उनकी उम्र को भी ध्यान में रख उन्हें रिलीज़ किया गया।
# लाना और लिव मॉर्गन की स्टोरीलाइन खत्म क्यों हुई?
पिछले साल लिव मॉर्गन को वापसी के बाद लाना के साथ स्टोरीलाइन से जोड़ा गया था लेकिन अब रूबी रायट फ्यूड में बनी हुई हैं। डेव मेल्टजर ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि पॉल हेमन ने कभी मॉर्गन को इस स्टोरीलाइन का फुल-टाइम मेंबर बनाया ही नहीं था। मॉर्गन का प्रयोग केवल बॉबी लैश्ले और लाना के वेडिंग सैगमेंट के लिए किया गया था।
# जिंदर महल वापसी के लिए तैयार
पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल पिछले साल जून के बाद से ही रिंग से दूर रहे हैं। अब कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि जिंदर को रिंग में उतरने की अनुमति मिल चुकी है और अब वो केवल WWE द्वारा उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन मिलने का इंतज़ार कर रहे है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# NXT को बड़ा ब्रांड बनाने के प्लान पर पानी फिरा
Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में कहा गया है कि COVID-19 महामारी के कारण WWE द्वारा NXT को जापान में ले जाने के प्लान पर पानी फिर गया है। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि NXT UK के सुपरस्टार्स की सैलरी में भी भारी कटौती की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके रिटायर होने पर फूट-फूट कर रोए थे फैंस
# विंस मैकमैहन ने एक बार फिर प्लान में बदलाव क्यों किया
कुछ दिन पहले कहा जा रहा था कि WWE एक बार फिर लाइव शोज़ का आयोजन कर सकती है लेकिन विंस मैकमैहन ने आखिरी मोमेंट पर प्लान में बदलाव कर दिया था। विंस को डर था कि रिकॉर्ड किए गए इवेंट्स के प्रसारण से कंपनियां उनका पैसा रोक सकती हैं। लेकिन कंपनियों ने विंस से कहा कि रिकॉर्ड किए गए शोज़ के प्रसारण से भी पैसा नहीं रोका जाएगा, इसलिए उन्होंने लाइव शोज़ के प्लान को फिलहाल के रोक दिया है।