इन दिनों डब्लू डब्लू ई (WWE) के उपाध्यक्षों का कंपनी से जाना सबसे अधिक सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है। हम जॉर्ज बारियोस और मिशेल विल्सन के जाने का कारण आपको बताने वाले हैं। इसके साथ ही इस आर्टिकल में आपको ये भी जानने को मिलेगा कि आने वाले समय में विंस मैकमैहन की पदवी किसे मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनसे सुपर शोडाउन 2020 में अंडरटेकर को नहीं आना चाहिए
# किसे मिलेगी विंस मैकमैहन की पदवी
विंस मैकमैहन के बाद WWE का पदभार कौन संभालेगा? शायद आपके दिमाग में भी स्टैफनी मैकमैहन या ट्रिपल एच का नाम आया होगा लेकिन इन दोनों के बजाय इस पद के लिए शेन मैकमैहन को तैयार किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण ये है कि रॉयल रंबल पीपीवी के दौरान शेन लीड में से एक रहे थे।
# विंस मैकमैहन का बुरा रवैया
जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि जॉर्ज बारियोस और मिशेल विल्सन इन दिनों सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पिछले कुछ समय से WWE चेयरमैन के साथ इन दोनों के साथ संबंध ठीक नहीं थे और कई बार कहासुनी की बात भी कही जा रही है। इसके अलावा इनकी मीटिंग भी अच्छी नहीं जा रही थीं।
# क्या वाकई में विंस मैकमैहन अपने शेयर बेच रहे हैं?
को-प्रेजिडेंट्स जॉर्ज और मिशेल के जाने के बाद कयास लगाए जाने लगे हैं कि विंस मैकमैहन कंपनी में अपने शेयरों को बेचने वाले हैं। लेकिन अब एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल मिस्टर मैकमैहन को अपने शेयर बेचने में कोई दिलचस्पी नहीं है। यदि बिक्री हुई तो उन 49 प्रतिशत शेयर्स की बिक्री होगी जो विंस के अंतर्गत नहीं आते।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं