आज हम बात करने वाले हैं कि सीएम पंक ने डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकस्टेज के माहौल के बारे में क्या तंज़ कसा है, वहीं सोन्या डेविल और मैंडी रोज़ WWE से नाराज क्यों हैं। इसके अलावा आपको इस आर्टिकल में डेनियल ब्रायन की रिटायरमेंट के बारे में भी बड़ी जानकारी मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया 35 का हिस्सा थे लेकिन रेसलमेनिया 36 में नहीं आएंगे
# वापसी पर इन 3 सुपरस्टार्स के साथ मैच चाहते हैं सीएम पंक
सीएम पंक ने अपनी WWE में वापसी पर बड़ी शर्तें रखी हैं। पहली ये कि उन्हें इन रिंग रिटर्न के लिए बड़ा कॉन्ट्रैक्ट ऑफर दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने 3 बड़े सुपरस्टार्स के नाम बताए हैं जिनसे वो वापसी पर मैच लड़ना चाहते हैं। उन्होंने जॉन सीना, डेनियल ब्रायन और रे मिस्टीरियो के साथ मैच की इच्छा जाहिर की है। इसके अलावा वो इंडिपेंडेंट रेसलर विल ओसप्रे के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
# डेनियल ब्रायन ने रिटायरमेंट पर बड़ा बयान दिया
डेनियल ब्रायन ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि मौजूदाकॉन्ट्रैक्ट के समाप्त होने के बाद वो फुल-टाइम रेसलर के रूप में काम नहीं करना चाहते हैं। ब्रायन और ब्री बैला के घर जल्द ही नन्हा मेहमान जन्म लेने वाला है और कयास लगाए जा रहे हैं कि डेनियल की वापसी समरस्लैम के बाद संभव है।
# WWE से इस कारण नाराज हैं रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन को लेकर खबरें हैं कि रेसलमेनिया 36 में उनका सामना ऐज से होने वाला है लेकिन अभी तक उन्होंने इस मैच को स्वीकार नहीं किया है। अब ऑर्टन ने संकेत दिए हैं कि वो WWE द्वारा खुद को रेसलमेनिया पोस्टर में शामिल ना किए जाने को लेकर नाराज हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं