आज हम बात करने वाले हैं द रॉक के बारे में, जॉन मोक्सली ने डब्लू डब्लू ई (WWE) पर एक बार फिर तंज़ कसा है और बताया कि वो WWE में कभी काम करेंगे या नहीं और जॉन सीना के बारे में भी इस आर्टिकल में आपको बड़ी जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों साशा बैंक्स को मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतना चाहिए
# द रॉक ने रोमन रेंस का चैलेंज स्वीकार किया
द रॉक ने रोमन रेंस के रेसलमेनिया चैलेंज को स्वीकार कर लिया है और अब बात WWE की है कि वो इस मैच को करवाते हैं या नहीं। उनका मानना है कि प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में कभी किसी चीज को ना नहीं कहना चाहिए और जब भी कंपनी चाहेगी मैं इस मैच के लिए तैयार हूँ।
# "मैकडॉनल्ड्स में काम कर लूंगा लेकिन WWE में नहीं"
Wrestling Observer से बात करते हुए जॉन मोक्सली ने कहा है कि, "अगर मौजूदा स्थिति ऐसी बन जाए जिससे मैं कोई प्रो रेसलिंग मैच ना लड़ सकूं। अगर ऐसा होता तो मैं WWE में कभी कोच, ट्रेनर या प्रोड्यूसर के रूप में काम नहीं करता। इससे बेहतर मैं मैकडॉनल्ड्स में काम कर लेता लेकिन WWE में नहीं।"
# जॉन सीना पर रुसेव को जिताना चाहते थे आर्न एंडरसन
आर्न एंडरसन ने ARN पोडकास्ट पर खुलासा किया है कि वो एक्सट्रीम रूल्स में रुसेव को जॉन सीना के खिलाफ जिताना चाहते थे। उनका मानना है कि अगर उस मैच में रुसेव को जीत मिली होती तो इससे उनके विलन कैरेक्टर को बड़ा पुश मिल सकता था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं