आज हम बात करने वाले हैं ऐसे 2 सुपरस्टार्स के बारे में जिनके बारे में सीएम पंक सोचते हैं कि वो रॉयल रंबल में शामिल होने वाले हैं। इसके अलावा द फीन्ड के अगले प्रतिद्वंदी और पूर्व चैंपियन के डब्लू डब्लू ई (WWE) छोड़ने के बारे में भी आपको इस आर्टिकल में जानकारी मिलेगी।
ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो रॉयल रंबल में हो सकती हैं
# 10 बार के चैंपियन जल्द छोड़ रहे हैं WWE
10 बार के टैग टीम चैंपियन रहे मैट हार्डी ने संकेत दिए हैं कि उनका WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही समाप्त हो रहा है। कुछ रिपोर्ट्स का मानना था कि वो ऑल एलीट रेसलिंग में जाने वाले हैं और अब उन्होंने इस स्थिति को और भी साफ कर दिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "उम्मीद है कि मैं जब तक WWE में आ रहा हूँ तब तक आप इन सभी मोमेंट्स को एन्जॉय कर रहे होंगे लेकिन ये ज्यादा दिन नहीं चलने वाला।"
# रॉयल रंबल में 12 साल बाद वापसी कर रहा ये सुपरस्टार
Wrestlingnews की हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि शैनन मूर ने हाल ही में CWE(कनाडा रेसलिंग एलीट) से अपना नाम वापस ले लिया। अभी तक ये तय नहीं हुआ है कि WWE में वो किस भूमिका में नजर आने वाले हैं लेकिन ये लगभग तय हो चुका है कि उनकी वापसी जरूर होगी।
# किलर क्रॉस का रेसलमेनिया वीकेंड के दौरान हो सकता है डेब्यू
Fightful Select की रिपोर्ट में कहा गया है कि किलर क्रॉस जल्द ही WWE जॉइन करने वाले हैं और रेसलमेनिया वीकेंड के दौरान वो असल में कंपनी को जॉइन कर सकते हैं। इस बारे में डेव मेल्टजर ने भी कहा कि IMPACT स्टार ने पिछले कुछ समय में ट्रिपल एच के साथ भी कई मीटिंग की हैं।