# रेसलमेनिया के प्लांस में बदलाव से बैकस्टेज कैसा है रिएक्शन
कोरोना वायरस के चलते रेसलमेनिया के प्लांस में किए गए बदलावों से सुपरस्टार्स खुश नहीं हैं। डेब्यू करने वाले सुपरस्टार्स से लेकर वापसी कर रहे लैजेंड सुपरस्टार्स तक भी इन प्लांस में बदलाव के प्रति नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से बिना ऑडियंस के भी रेसलमेनिया 36 को सफल बना सकता है WWE
# किंग कॉर्बिन पर WWE अधिकारियों को उम्मीद से ज्यादा भरोसा
किंग कॉर्बिन चाहे फैंस द्वारा सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले सुपरस्टार्स में से एक हों लेकिन WWE को उनपर उम्मीद से ज्यादा भरोसा है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अधिकारियों को कॉर्बिन का इन रिंग वर्क काफी पसंद है और अत्यधिक भरोसे के कारण ही उन्हें नियमित रूप से मुख्य सुपरस्टार के रूप में प्रदर्शित किया जाता रहा है।
# अंडरटेकर के लुक पर बड़ा अपडेट
हालिया रॉ एपिसोड में अंडरटेकर एक नए लुक में नजर आए थे और द डेड मैन पहले से भी ज्यादा उत्तेजित नजर आ रहे थे। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि अंडरटेकर के कैरेक्टर में ज्यादा तो नहीं लेकिन लुक के साथ-साथ कैरेक्टर में बदलाव जरूर नजर आने वाला।