आज हम बात करने वाले हैं कि डब्लू डब्लू ई (WWE) इस साल एलिमिनेशन चैंबर में क्या बड़ा बदलाव करने वाली है, साशा बैंक्स की चोट बाद बड़ा अपडेट और जैरी लॉलर ने एक रॉ सुपरस्टार द्वारा AEW में जाने के संकेत दिए हैं।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो रेसलमेनिया 36 में वापसी करेंगे और 2 जो नहीं करेंगे# जैरी लॉलर ने रॉ सुपरस्टार द्वारा AEW में जाने के संकेत दिएमैट हार्डीमैट हार्डी का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट कुछ ही दिनों में समाप्त होने वाला है और अब रॉ कमेंटेटर जैरी लॉलर ने संकेत दी हैं कि हार्डी अगले महीने ऑल एलीट रेसलिंग को जॉइन कर सकते हैं। हार्डी ने कंपनी के नए कॉन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया था और वो खुद ट्वीट के जरिए संकेत दे चुके हैं कि वो AEW को जॉइन कर सकते हैं।# रेसलमेनिया 36 का मैच कार्ड सामने आयारेसलमेनिया 36 का मैच कार्डरेसलमेनिया 36 के लिए तैयारियां इन दिनों जोरशोर से चल रही हैं। अब Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एडिशन में डेव मेल्टजर ने कहा है कि WWE पहले ही रेसलमेनिया 36 के लिए 12 मैचों की लिस्ट तैयार कर चुकी है।पिछले साल रेसलमेनिया 7 घंटे तक चला था और इस साल को लेकर ख़बरें हैं कि रेसलमेनिया 36 2019 से भी ज्यादा लंबा चल सकता है।# रेसलमेनिया का मेन इवेंट तय हुआरेसलमेनिया 36रेसलमेनिया 36 के लिए अभी तक पूरे तरीके से 2 मैचों की पुष्टि हो पाई है। ब्रॉक लैसनर को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है और रिया रिप्ली को शार्लेट के खिलाफ NXT विमेंस टाइटल।अब WrestlingNewsCo की हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि मैकइंटायर बनाम लैसनर मैच इस साल रेसलमेनिया का मेन इवेंट होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं