आज हम बात करने वाले हैं उन मैचों के बारे में जो रेसलमेनिया 36 में हो सकते हैं, मैट हार्डी जो इन दिनों ऑल एलीट रेसलिंग में जाने की ख़बरों को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं, उनके बारे में आपको बड़ी जानकारी मिलेगी। इसके अलावा अंडरटेकर की सुपर शोडाउन 2020 में मौजूदगी पर भी बड़ा अपडेट मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 3 धमाकेदार चीजें जो सुपर शोडाउन 2020 में हो सकती हैं
# ट्रिपल एच इस पूर्व चैंपियन से नाखुश थे
कुछ समय पहले एवोल्यूशन को भी एक बार फिर साथ आते देखा गया। चौंकाने वाली बात ये रही कि बतिस्ता पहले इसका हिस्सा नहीं बनने वाले थे बल्कि 2 बार के पूर्व टैग टीम चैंपियन मार्क जिंद्रक इसका हिस्सा बनने वाले थे। अब ऐसा कहा जा रहा है कि ट्रिपल एच, मार्क के साथ इस फैक्शन का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे, यहाँ तक कि उन्होंने मार्क को थर्ड-ग्रेड व्यक्ति भी कहा था।
# सुपर शोडाउन में आएंगे अंडरटेकर
सुपर शोडाउन 2020 में चाहे अंडरटेकर के पास कोई मैच ना हो, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वो इवेंट का हिस्सा नहीं बनने वाले। डेव मेल्टजर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि द डेड मैन सुपर शोडाउन का हिस्सा बनने वाले हैं और एजे स्टाइल्स के साथ किसी सैगमेंट का हिस्सा बन सकते हैं जिससे उनके बीच मैच का बिल्ड-अप शुरू हो सके।
# शेमस बन सकते हैं अगले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन
शेमस ने कुछ समय पहले ही अपना इन रिंग रिटर्न किया है और अब Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि वो जल्द ही ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल फ्यूड का हिस्सा बन सकते हैं। ना केवल फ्यूड बल्कि वो जल्द ही अगले इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी बनने वाले हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं