WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है। इस वक्त ऐज (Edge) की SmackDown में वापसी की वजह से रोमांच काफी बढ़ चुका है। इस वक्त SmackDown से जुड़ी ही एक बड़ी खबर सामने आ रही है और आपको बता दें, ब्लू ब्रांड रोस्टर में मौजूद एक सुपरस्टार की सर्जरी होन वाली है। इसके अलावा पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को लेकर भी एक रोचक खबर सामने आ रही है।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को बेबीफेस टर्न ले लेना चाहिए और 2 कारण क्यों हील सुपरस्टार ही बने रहना चाहिएसाथ ही, एक पूर्व WWE सुपरस्टार मिकी जेम्स (Mickie James) ने खुलासा किया है कि एक स्टोरीलाइन की वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई थी। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर को बुरी तरह हराने वाले सुपरस्टार की वापसी को लेकर भी अपडेट सामने आ रहा है। आइए ज्यादा देर न करते हुए WWE से जुड़ी हालिया खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE SmackDown स्टार मॉन्टेज फोर्ड की सर्जरी हो रही हैBREAKING: @MontezFordWWE is being evaluated at a local medical facility following @otiswwe's vicious attack on #SmackDown. https://t.co/ta7sFCvItq pic.twitter.com/ZAp6dTvbwM— WWE (@WWE) June 12, 2021मॉन्टेज फोर्ड को हाल ही में स्टोरीलाइन इंजरी की वजह से WWE टेलीविजन से हटा दिया गया है, हालांकि, चीजें इतनी भी आसान नहीं है। आपको बता दें, ओटिस ने SmackDown में मॉन्टेज फोर्ड पर बुरी तरह हमला कर दिया था और इसके बाद फोर्ड को लोकल मेडिकल फैसलिटी में ले जाया गया था। बाद में, डिजिटल टीम ने कंफर्म किया था कि उन्हें आंशिक रूप से रिब फ्रैक्चर और टॉर्न इंटरकोस्टल कार्टिलेज हुआ है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो विमेंस Money in the bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर सकती हैंGOD IS GOOD. pic.twitter.com/40yJxT11rc— 𝕂𝕚𝕟𝕘 𝕋𝕖𝕫 (@MontezFordWWE) June 24, 2021वहीं, डेव मैल्टजर ने दावा किया है कि मॉन्टेज को सर्जरी की वजह से WWE टेलीविजन से हटाया गया है। मैल्टजर की माने तो फोर्ड की इंजरी की वजह से सर्जरी नहीं कराई जा रही है। इसके साथ ही मैल्टजर ने यह भी कहा कि मॉन्टेज फोर्ड की जल्द ही रिंग में वापसी देखने को मिल सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।