यह कोई नई बात नहीं है कि कुछ सुपरस्टार्स केवल डब्लू डब्लू ई (WWE) के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट की समाप्ति का इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो वापसी करना चाहते हैं। साथ ही साथ इन दिनों सीएम पंक भी काफी चर्चाओं में घिरे हुए हैं और विंस मैकमैहन ने भी अब इस पूर्व चैंपियन के इन रिंग रिटर्न पर प्रतिक्रिया दी है।
हम आपको यह भी बताने वाले हैं कि एलेक्सा ब्लिस ऑन-स्क्रीन क्यों नजर नहीं आ रही हैं, तो आइए इस आर्टिकल में WWE से जुड़ी ऐसी ही कुछ बड़ी अफवाहों पर नजर डालते हैं।
# विंस मैकमैहन की सीएम पंक के इन रिंग रिटर्न पर प्रतिक्रिया
सीएम पंक ने हाल ही में अपने इन रिंग रिटर्न को लेकर बहुत बड़ी शर्त रखी थी। अब विंस मैकमैहन ने इस बात पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि वो चाहते हैं कि पंक WWE में वापसी करें लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का यह भी मानना है कि विंस को इस बात से भी कोई दिक्कत नहीं होगी अगर पंक किसी दूसरी रेसलिंग कंपनी का रुख करते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 चीजें जो क्राउन ज्वेल में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए
# जेवियर वुड्स का इन रिंग करियर हो सकता है समाप्त
पैर में लगी चोट के कारण जेवियर वुड्स कई महीनों के लिए बाहर हो गए हैं और अब बुकर टी ने इस बारे में चर्चा करते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि वुड्स का इन रिंग करियर समाप्त हो गया है। पैर के जिस हिस्से पर उन्हें चोट लगी है उसके बाद उनके लिए वापसी करना लगभग नामुमकिन सा नजर आ रहा है।
# रिक फ्लेयर गए ऑफ-स्क्रिप्ट
पिछले सप्ताह रॉ में रिक फ्लेयर ने ड्रू मैकइंटायर ने वापसी करवाई थी, जब उन्हें क्राउन ज्वेल के लिए टीम फ्लेयर का पांचवां मेंबर नियुक्त किया गया था। अब जैरी लॉलर ने खुलासा किया है कि रिक फ्लेयर अपने प्रोमो के दौरान कई बार ऑफ-स्क्रिप्ट चले गए थे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं