पिछले कुछ सप्ताह में ऐसा देखा गया है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) में बहुत बदलाव देखे जा रहे हैं जिनमें रॉ की कमेंट्री टीम और 205 लाइव शामिल हैं। दूसरी कुछ जल्द ही कुछ अनुभवी सुपरस्टार्स की वापसी भी संभव है, इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE में चल रही अफवाहों पर एक नजर डालने वाले हैं।
# क्या है साशा बैंक्स का फ्यूचर?
रेसलमेनिया 35 के बाद जब साशा बैंक्स ने WWE से बाहर जाने का फैसला लिया था तो पूरा रेसलिंग वर्ल्ड चौंक उठे थे। लेकिन जबसे उन्होंने हील टर्न लिया है वो कंपनी में ब्रे वायट के साथ सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरने वाली सुपरस्टार बन गई हैं।
अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार साशा बैंक्स ने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है और लंबे समय तक कंपनी के साथ जुड़ी रहेंगी। इससे यह बात भी साफ हो चली है कि उन्हें जल्द ही एक बार फिर रॉ विमेंस चैंपियन बनने का भी गौरव हासिल होगा।
# पेज की वापसी
पूर्व चैंपियन पेज को अब WWE में नजर आए काफी समय बीत चुका है, कुछ समय पहले तक वो काबूकी वॉरियर्स की मैनेजर की भूमिका निभा रही थीं। अब ऐसा माना जा रहा है कि साशा बैंक्स बहुत जल्द एक बार फिर ऑन-स्क्रीन नजर आने वाली हैं।
यह भी मानने वाली बात है कि पेज के जाने के बाद से असुका और कैरी सेन भी रिंग में कम ही नजर आई हैं। संभव है कि पेज के आने के साथ ही इस टीम को भी बड़ा पुश मिल सकता है।
# ब्रॉक लैसनर बनेंगे WWE के नए गोल्डबर्ग
जबसे पॉल हेमन रॉ के नए एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर बने हैं उन्होंने शो में काफी बदलाव किए हैं और अब उन्होंने उस नए सुपरस्टार की खोज कर ली है जिसे वो इस दौर का गोल्डबर्ग बनाना चाहते हैं।
अपने WCW के दिनों में गोल्डबर्ग के सामने जो भी आता था वो उसे तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। अब पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर को उसी तरह का किरदार सौंपने का मन बनाया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं