आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जिसे रोमन रेंस ने कंपनी से निकलते-निकलते बचाया था, डब्लू डब्लू ई (WWE) में ब्रॉक लैसनर के फ्यूचर प्लांस के बारे में और पूर्व चैंपियन की वापसी पर भी बड़ी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।
ये भी पढ़ें: 5 नई टीम जो WWE को इस साल बनानी चाहिए
# रोमन रेंस ने बचाया साथी सुपरस्टार का करियर
ज़ेवियर वुड्स, कोफी किंग्सटन और बिग ई के पॉडकास्ट पर टायलर ब्रीज़ ने बताया कि FCW के दिनों में वो ज़ेवियर के पार्टनर हुआ करते थे। लेकिन इस दौरान उन्हें रोमन रेंस का पार्टनर बनाया गया था जिससे रोमन को चैंपियन बनने में मदद मिल सके।
टायलर ने बताया कि उस समय शायद कंपनी से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाने वाला था लेकिन रोमन के साथ स्टोरीलाइन ने ऐसा नहीं होने दिया था।
# ब्रॉक लैसनर का WWE में क्या है फ्यूचर
विंस मैकमैहन का मानना है कि कंपनी की रेटिंग्स इसलिए नीचे जा रही हैं क्योंकि ब्रॉक लैसनर अभी चैंपियन नहीं हैं। अब PWinsider की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि लैसनर को इन परिस्थितियों में बुलाना व्यर्थ साबित होता इसलिए वो लंबे समय तक बाहर रह सकते हैं।
# पूर्व चैंपियन की वापसी पर बड़ा अपडेट
पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन कलिस्टो पिछले काफी समय से इन रिंग एक्शन से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब उन्होंने खुलासा किया है कि वो अभी भी कंपनी का हिस्सा हैं और उन्हें रिलीज़ नहीं किया गया है। साथ ही चोट से ना उबर पाने के कारण वो ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आ रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# जेराल्ड ब्रिस्को को नहीं किया गया रिलीज़
इन दिनों खबरें हैं कि WWE ने जेराल्ड ब्रिस्को को रिलीज़ कर दिया है। लेकिन अब ब्रिस्को ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा है कि वो छुट्टी पर हैं और कंपनी से उन्हें निकाला नहीं गया है। हालांकि कुछ अन्य रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि इस छुट्टी के लिए उनकी तंख्वाह में भारी कटौती की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे
# हीथ स्लेटर का क्या होगा नया नाम
कई बार के टैग टीम चैंपियन रह चुके हीथ स्लेटर हाल ही में लिलियन गार्सिया के पॉडकास्ट पर नजर आए जहाँ उन्होंने WWE से रिलीज़ किए जाने के बाद अपने नाम पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, "हीथ मेरा असली नाम है और इसके साथ कुछ नया तो कर ही सकते हैं। अब जिस भी कंपनी में मैं काम करूंगा शायद हीथ ना से ही पुकारा जाऊंगा।"