WWE Rumor राउंडअप: एक और सुपरस्टार की तबीयत बिगड़ी, लैसनर को क्यों मारना चाहते थे विंस?

लैसनर और मैकमैहन
लैसनर और मैकमैहन

आज हम बात करने वाले हैं ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जो डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलमेनिया 36 का हिस्सा नहीं होंगे, ब्रॉक लैसनर के लिए विंस मैकमैहन के मन में कितनी नफरत है और इसके अलावा भी कई बड़ी खबरें आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलने वाली हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं

# ब्रॉक लैसनर को मारना चाहते थे विंस मैकमैहन

youtube-cover
Ad

गोल्डबर्ग ने Inside The Ropes को दिए इंटरव्यू में कई विषयों पर चुप्पी तोड़ी। इसी बीच रेसलमेनिया 20 के मैच को लेकर उन्होंने कहा, "विंस मैकमैहन उस मैच में उसे जीतते देखना चाहते थे जिससे वो कम नफरत करते थे। मुझे पता था कि वो ना केवल ब्रॉक बल्कि मुझे भी मारना चाहते थे। लेकिन जब मुझे उस मैच में जीत मिली तो एहसास हुआ कि वो लैसनर से ज्यादा नफरत करते हैं।"

# ब्रोडी ली को कब एहसास हुआ कि उनका WWE करियर समाप्त होने वाला है

ब्रोडी ली
ब्रोडी ली

ब्रोडी ली उर्फ ल्यूक हार्पर हाल ही में Talk is Jericho पर नजर आए। उन्होंने विंस पर एक और तंज़ कसते हुए कहा है कि,

Ad
"एक बैटल रॉयल मैच में तय किया गया था कि मैं और एजे स्टाइल्स रिंग में बचने वाले आखिरी 2 सुपरस्टार्स होंगे। हमें एक ही समय पर एक-दूसरे को हिट करना था और रिहर्सल के समय सब ठीक रहा। लेकिन जब असली मैच की बारी आई तो स्टाइल्स ने मुझे क्लीन तरीके से पिन किया था, उस समय मुझे एहसास हुआ कि अब WWE में मेरे लिया ज्यादा कुछ नहीं बचा है।"

# WWE सुपरस्टार्स को तंख्वाह कैसे दे रही है

विंस मैकमैहन
विंस मैकमैहन

Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE COVID-19 महामारी के बाद भी सभी को सैलरी देने वाली है। कुछ बड़े सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें बोनस भी मिलने वाला है लेकिन बोनस कॉन्ट्रैक्ट पर निर्भर करता है।

Ad

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

# बडी मर्फी की तबीयत खराब

youtube-cover
Ad

कोरोना वायरस के चलते रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो जैसे बड़े सुपरस्टार्स रेसलमेनिया 36 से अपना नाम वापस लेने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि द मिज़ ही अकेले सुपरस्टार नहीं हैं जिनकी तबीयत खराब है, इस लिस्ट में बडी मर्फी का नाम भी जुड़ गया है और इसलिए उन्हें इस हफ्ते रॉ में आने की मंजूरी नैन मिली थी।

ये भी पढ़ें: रेसलमेनिया के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स जो हमेशा अंडरटेकर के ही नाम रहेंगे

# ब्रॉक लैसनर के हाथों हार पर कोफी किंग्सटन ने चुप्पी तोड़ी

youtube-cover
Ad

कोफी किंग्सटन को FOX नेटवर्क पर हुए स्मैकडाउन डेब्यू एपिसोड में कुछ ही सेकेंडों के भीतर ब्रॉक लैसनर के हाथों WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी।

उस बारे में अब कोफी ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि, "जब मुझे पता चला कि मैच इस तरह समाप्त होने वाला है तो थोड़ा बुरा जरूर महसूस हुआ लेकिन परिस्थिति कैसी भी हो हमें रिंग में उतरकर अपनी भूमिका निभानी होती है। मुझे गर्व है कि मैं WWE चैंपियन बना।"

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications