आज हम बात करने वाले हैं ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जो डब्लू डब्लू ई (WWE) रेसलमेनिया 36 का हिस्सा नहीं होंगे, ब्रॉक लैसनर के लिए विंस मैकमैहन के मन में कितनी नफरत है और इसके अलावा भी कई बड़ी खबरें आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो रेसलमेनिया 36 में देखने को मिल सकते हैं
# ब्रॉक लैसनर को मारना चाहते थे विंस मैकमैहन
गोल्डबर्ग ने Inside The Ropes को दिए इंटरव्यू में कई विषयों पर चुप्पी तोड़ी। इसी बीच रेसलमेनिया 20 के मैच को लेकर उन्होंने कहा, "विंस मैकमैहन उस मैच में उसे जीतते देखना चाहते थे जिससे वो कम नफरत करते थे। मुझे पता था कि वो ना केवल ब्रॉक बल्कि मुझे भी मारना चाहते थे। लेकिन जब मुझे उस मैच में जीत मिली तो एहसास हुआ कि वो लैसनर से ज्यादा नफरत करते हैं।"
# ब्रोडी ली को कब एहसास हुआ कि उनका WWE करियर समाप्त होने वाला है
ब्रोडी ली उर्फ ल्यूक हार्पर हाल ही में Talk is Jericho पर नजर आए। उन्होंने विंस पर एक और तंज़ कसते हुए कहा है कि,
"एक बैटल रॉयल मैच में तय किया गया था कि मैं और एजे स्टाइल्स रिंग में बचने वाले आखिरी 2 सुपरस्टार्स होंगे। हमें एक ही समय पर एक-दूसरे को हिट करना था और रिहर्सल के समय सब ठीक रहा। लेकिन जब असली मैच की बारी आई तो स्टाइल्स ने मुझे क्लीन तरीके से पिन किया था, उस समय मुझे एहसास हुआ कि अब WWE में मेरे लिया ज्यादा कुछ नहीं बचा है।"
# WWE सुपरस्टार्स को तंख्वाह कैसे दे रही है
Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE COVID-19 महामारी के बाद भी सभी को सैलरी देने वाली है। कुछ बड़े सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें बोनस भी मिलने वाला है लेकिन बोनस कॉन्ट्रैक्ट पर निर्भर करता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं