आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे मूव के बारे में जिस पर डब्लू डब्लू ई (WWE) ने प्रतिबंध लगा दिया है, साथ ही ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की WWE में वापसी के बारे में और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के फैक्शन से और कौन से नए नाम जुड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स और उनके ड्रीम मैच- WWE ने बकलबॉम्ब पर प्रतिबंध लगायाInteresting. Seth Rollins used the buckle bomb for years and two people were injured when it went wrong in Sting and Finn Balor, yet the move wasn't banned.This may be a response to Kairi Sane taking a buckle bomb from Nia Jax. #WWE https://t.co/LjfFyHmCcf— Tom Colohue (@Colohue) May 30, 2020PWinsider की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE ने बकलबॉम्ब मूव पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये वही मूव है जब कोई सुपरस्टार किसी दूसरे रेसलर को पावरबॉम्ब लगाते हुए टर्नबकल की तरफ फेंकता है। रिपोर्ट्स का मानना है कि नाया जैक्स और कायरी सेन के मैच में इसके गलत तरीके से इस्तेमाल के चलते इसे बैन किया गया है।- ब्रॉक लैसनर की वापसी पर बड़ा अपडेटरेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के हाथों WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद से ही लैसनर रिंग में नजर नहीं आए हैं। अब Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि द बीस्ट समरस्लैम के बिल्ड-अप के दौरान वापसी कर सकते हैं और उन्हें समरस्लैम पीपीवी में बड़ा मैच भी मिल सकता है।- WWE टीवी पर क्यों नजर नहीं आ रहे हैं ब्रे वायट@Hamanicart617 @rbonne1 funny how Bray Wyatt has been out for the last few weeks and probably out for another few because himself and Jojo had a baby, yet there are no stories about Vince being mad like he was with Roman— little miss ray sunshine ☀ (@sunbabe08) May 29, 2020माना जा रहा था कि मनी इन द बैंक पीपीवी में हुए मैच के बाद भी ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के बीच फ्यूड जारी रहने वाली है। लेकिन बैकलैश पीपीवी में अब द मॉन्स्टर अमंग मेन को मिज़ और मॉरिसन के खिलाफ हैंडीकैप मैच में WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है।हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE ने उन्हें जोजो ऑफरमैन के साथ समय बिताने के लिए ब्रेक दिया है क्योंकि जोजो दूसरी बार माँ बन गयी है।ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन में मैट रिडल के लिए 5 जबरदस्त विरोधी