जैसा कि पूरी दुनिया जानती है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) में बिना विंस मैकमैहन की अनुमति के कुछ नहीं होता। अब विंस ने एक युवा सुपरस्टार से उम्मीद खो दी है वहीं इस आर्टिकल में हम आपको रॉ कमेंटेटर डियो मैडिन पर भी बड़ा अपडेट देने वाले हैं जिन पर ब्रॉक लैसनर ने अटैक कर दिया था।
# सेड्रिक एलेक्जेंडर को नहीं मिलेगा कोई पुश
जब से सेड्रिक एलेक्जेंडर ने मेन रोस्टर में कदम रखा है ऐसा कहा जा रहा था कि वो पॉल हेमन के पसंदीदा सुपरस्टार्स में से एक हैं लेकिन अब परिस्थितियां पूरी तरह उलट हो चुकी हैं। अब WrestlingNews की हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि विंस मैकमैहन ने इस युवा रेसलर से उम्मीद खो दी है इसलिए शायद अब उन्हें कोई पुश नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें: जॉन मॉरिसन की वापसी की 3 सबसे बड़ी वजह
# डियो मैडिन की वापसी पर बड़ा अपडेट
कमेंट्री डेस्क पर डियो मैडिन की जगह कुछ समय के लिए समोआ जो लेने वाले हैं, इसका कारण यह बताया जा रहा है कि अब मैडिन कमेंटेटर के रूप में WWE में नहीं आएंगे। संभावनाएं अत्यधिक हैं कि वो इन रिंग परफ़ॉर्मर के रूप में वापसी करने वाले हैं लेकिन कब इस बात की पुष्टि अभी WWE ने नहीं की है। वहीं समोआ जो फिलहाल चोटिल हैं इसलिए उन्हें कमेंट्री डेस्क का रोल दिया गया है।
# जॉन मॉरिसन ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया
पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जॉन मॉरिसन पूरे 8 साल बाद WWE में वापसी के लिए तैयार हैं क्योंकि WWE बैकस्टेज में इस बात की पुष्टि की गई है कि उन्होंने नए कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिए हैं। जॉन उन चुनिंदा रेसलर्स में से एक हैं जिन्हें WWE से बाहर जाने के बाद भी काफी सफलता मिली है और अब वो प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के और भी बड़े स्टार बन चुके हैं।