WWE Rumor Roundup के एक नए संस्करण में आपका स्वागत है और आपको बता देंं, इस वक्त डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) काफी सुर्खियों मे हैं। अटकलें लगाई जा रही थी कि स्मैैैकडाउन (SmackDown) से बाहर होने के बाद ब्रायन रॉ (Raw) या NXT में नजर आ सकते हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि डेनियल ब्रायन वर्तमान समय में अब WWE का हिस्सा नहीं रहे और आपको बता दें, SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ मैच लड़ने के बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो गया था।
ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जिनके खिलाफ बॉबी लैश्ले को अपने WWE चैंपियनशिप रन के दौरान जरूर मैच लड़ना चाहिए
इसके अलावा खबर सामने आई है कि AEW ने दो पूर्व WWE सुपरस्टार्स को साइन करने में दिलचस्पी दिखाई है। वहीं, जॉन मोक्सली के WWE में वापसी की मांग उठने लगी है। आइए ज्यादा देर न करते हुए पिछले कुछ समय में सामने आए WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।
5- डेनियल ब्रायन WWE का हिस्सा नहीं रहें
डेव मैैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि 30 अप्रैल, 2021 को ब्रायन का कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है हालांकि, यह अफवाह भी सामने आई कि ब्रायन का कॉन्ट्रैक्ट सिंतबर तक है लेकिन यह अफवाह झूठी साबित हुई। वहीं, PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डेनियल ब्रायन अब कंपनी के क्रिएटिव प्लान का हिस्सा नहीं है और उन्हें कंपनी के आंतरिक रोस्टर से बाहर कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिनके बारे में नहीं जानते होंगे कि उनकी वाइफ WWE में काम कर रही हैं
Fightful Select के साथ रॉस ने बताया कि डेनियल ब्रायन अपने कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने का बैकस्टेज फायदा नहीं उठा सके। यह देखना रोचक होगा कि ब्रायन की WWE में वापसी होती है या फिर वह कुछ समय के लिए रेसलिंग से दूरी बनाने वाले हैं। अतीत में ब्रायन कई इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा कर चुके हैं कि आने वाले समय में वह पार्ट टाइम रोल में काम करना पसंद करेंगे।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
4- WWE डेनियल ब्रायन की वापसी कराने की भरपूर कोशिश कर रही है
जैसा कि पहले बताया गया कि डेनियल ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त हो चुका है। वहीं, डेव मैल्टजर की माने तो कंपनी ब्रायन की वापसी कराने की भरपूर कोशिश कर रही है। यह भी अफवाह सामने आई है कि AEW ब्रायन को साइन करने में दिलचस्पी दिखा रही है।
हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ब्रायन AEW के साथ शायद ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे। इसके बजाए वह या तो कुछ समय के लिए रेसलिंग से ब्रेक लेने की कोशिश कर सकते हैं या फिर WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं।
3- पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर vs कर्ट एंगल के जापान में हुए मैच पर डिटेल्स
ब्रॉक लैसनर केवल पूर्व WWE चैंपियन नही हैं बल्कि वह UFC चैंपियन और IWGP चैंपियन भी रह चुके हैं। आपको बता दें, WWE में शानदार रन के अलावा लैसनर जापान में भी अपना नाम बना चुके हैं। ब्रॉक लैसनर के जापान में हुए रन के बारे में बात करते हुए कर्ट एंगल ने साल 2007 में लैसनर के खिलाफ हुए मैच के बारे में बात की।
आपको बता दें, ब्रॉक लैसनर NJPW में रहते हुए किसी दूसरे सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल नहीं हारना चाहते थे। इसलिए लैसनर ने NJPW में कर्ट एंगल को काम करने का सुझाव दिया। इसके बाद लैसनर ने खुशी-खुशी एंगल के खिलाफ मैच में अपना टाइटल गंवा दिया था।
2- जॉन मोक्सली की WWE में वापसी की उठी मांग
पूर्व WWE चैंपियन डीन एंब्रोज और AEW सुपरस्टार जॉन मोक्सली को हाल ही में NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस ने ललकारा है। हाल ही में एक पोडकास्ट पर बात करते हुए क्रॉस ने खुलासा किया कि वह मोक्सली को WWE में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं।
आपको बता दें, साल 2019 में फ्यूचर स्टार्स ऑफ रेसलिंग इवेंट के दौरान जॉन मोक्सली और कैरियन क्रॉस के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला था। मोक्सली के खिलाफ मैच लड़ने के बाद भी क्रॉस का मानना है कि मोक्सली के साथ उनकी इन-रिंग दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है।
1- शेमस ने पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर की किस तरह मदद की थी
WWE सुपरस्टार्स शेमस और ड्रू मैकइंटायर काफी लंबे समय से दोस्त हैं। आपको बता दें, मैकइंटायर हाल ही में बस्टेड ओपन रेडियो पर गेस्ट के रूप में मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि किस तरह उनके सफलता के पीछे शेमस का बहुत बड़ा हाथ रहा है।
आपको बता दें, साल, 2014 में WWE द्वारा रिलीज के बाद मैकइंटायर के पास रहने को जगह नहीं थी और इस दौरान शेमस ने ही उनकी मदद की थी। मैकइंटायर ने कहा कि शेमस रेसलिंग में उनके सबसे पुराने दोस्त हैं और उन्हें शेमस पर पूरा भरोसा है।