काफी सुपरस्टार्स फिलहाल डब्लू डब्लू ई (WWE) में ऐसे हैं जो कंपनी छोड़ना चाहते हैं, वहीं एक ने अपने फैसले में बड़ा बदलाव कर नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। एक दिग्गज रेसलर ने भी पूरे 14 सालों के बाद रिंग में वापसी के संकेत दिए हैं और TLC पीपीवी के बारे में भी आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगा।# ओनी लोर्कान ने बदला अपना फैसला, नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कियाI AM PLEASED TO ANNOUNCE THAT I HAVE AGREED TO A NEW MULTI YEAR CONTRACT AGREEMENT WITH WORLD WRESTLING ENTERTAINMENT MAY THE WRESTLING GODS HAVE MERCY ON YOUR SOULS— ONEY LORCAN (@_StarDESTROYER) December 7, 2019नवंबर में कयास लगाए जा रहे थे कि ओनी लोर्कान WWE में खुद को मिल रही स्टोरीलाइंस को लेकर खुश नहीं हैं इसलिए उन्होंने रिलीज़ की मांग की है। अब उन्होंने खुद इस बारे में ट्वीट कर आधिकारिक पुष्टि की है कि उन्हें अब WWE के साथ कोई समस्या नहीं है और नई डील भी साइन कर ली है।यह भी पढ़ें: जॉन मॉरिसन की WWE में वापसी की 3 बड़ी वजह# कोफी किंग्सटन के कैरेक्टर में होने वाला था बड़ा बदलावएक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप गंवाने के बाद कोफी किंग्सटन के कैरेक्टर में बदलाव होना था। WWE उन्हें द न्यू डे की कमजोर कड़ी बनाना चाहती थी मगर अब ना तो उन्हें हील टर्न देने के प्रति कोई कदम उठाया जा रहा है और ना ही द न्यू डे को अलग करने की कोई योजना बनाई गई है। असल में ज़ेवियर वुड्स के चोट के कारण इन प्लांस में बदलाव किया गया था।# नाया जैक्स और लार्स सुलिवन की वापसी पर बड़ा अपडेट View this post on Instagram A post shared by Lars (@lars_sullivan) on Dec 6, 2019 at 12:30pm PSTलार्स सुलिवन को जून के महीने में गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद कहा गया था कि इससे उबरने में उन्हें 6-9 महीने का वक्त लग सकता है। अब कहा जा रहा है कि सुलिवन ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं और जल्द ही वापसी कर सकते हैं। View this post on Instagram Testing out the new knees 😜! A post shared by 🌺 (@niajaxwwe) on Dec 6, 2019 at 11:24am PSTवहीं नाया जैक्स ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए वापसी के संकेत दिए हैं, जैक्स अप्रैल 2019 से ही बाहर हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये दोनों सुपरस्टार्स साल 2020 के शुरुआती समय में वापसी करने वाले हैं।