# रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर के लिए संभावनाएं
इस हफ्ते रॉ में पॉल हेमन ने घोषणा की थी कि ब्रॉक लैसनर, रॉयल रंबल मैच में नंबर-1 पर एंट्री लेने वाले हैं। डेव मैल्टजर ने कहा है कि संभावनाएं हैं कि जो भी लैसनर को मैच में एलिमिनेट करेगा उसे उनके खिलाफ रेसलमेनिया मैच मिल सकता है। ये भी संभव है कि द बीस्ट खुद भी इस मुकाबले के विजेता साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो रॉयल रंबल मैच में रोमन रेंस को एलिमिनेट कर सकते हैं
# अभी टाइटल vs मास्क मैच के लिए कोई प्लान नहीं
इस हफ्ते रॉ में हुए यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच में देखा गया था कि एंड्राडे ने रे मिस्टीरियो का मास्क उतार दिया था। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे थे कि इनके बीच जल्द ही टाइटल vs मास्क मैच हो सकता है लेकिन अब ब्रायन अल्वारेज़ ने कहा है कि फिलहाल WWE ऐसे कोई प्लान तैयार नहीं कर रही है।
Edited by Ankit