इस आर्टिकल में कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं क्योंकि ऑल एलीट रेसलिंग की बढ़ती लोकप्रियता डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए ठीक नहीं है। जैसे एक पूर्व चैंपियन ने गोल्डबर्ग के कारण कंपनी छोड़ने की बात कहीं है, वहीँ एक रॉ सुपरस्टार अगले सप्ताह के एपिसोड में बेबीफेस टर्न लेने वाला है और ऐसी ही कुछ बड़ी खबरें इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेंगी।
# पूर्व विमेंस चैंपियन को साइन करना चाहती हैं AEW
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कोडी रोड्स और ब्रांडी रोड्स से पूछा गया कि वो किस मौजूदा WWE सुपरस्टार को AEW में लाना चाहते हैं। इसका तुरंत जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एलेक्सा ब्लिस ही वही पूर्व चैंपियन हैं जिसे वो ऑल एलीट रेसलिंग में लाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो सर्वाइवर सीरीज से पहले वापसी कर सकते हैं
# रैंडी ऑर्टन ने लिया बेबीफेस टर्न
अगले सप्ताह होने वाला रॉ एपिसोड UK में शूट हो चुका है और इसको लेकर खबरें हैं कि रॉ के इस एपिसोड में रैंडी ऑर्टन बेबीफेस टर्न लेने वाले हैं। खबरें हैं कि द वाइपर ने कारिलो और रिकोशे के साथ टीम बनाकर 'द ओसी' के साथ मैच लड़ा है। Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ऑर्टन का बेबीबेस टर्न इसलिए आया है जिससे उन्हें रिकोशे के साथ सिंगल्स स्टोरीलाइन में जोड़ा जा सके।
# ब्रॉक लैसनर द्वारा कोफी किंग्सटन की हार पर विंस मैकमैहन की प्रतिक्रिया
FOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड में कोफी किंग्सटन को कुछ ही सेकेंड्स के अंदर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। इसके बारे में उन्होंने विंस मैकमैहन की प्रतिक्रिया का खुलासा करते हुए कहा है कि,"हाँ हार के बाद हमारी बात हुई थी लेकिन मैं यह भी बता दूँ कि मेरे चैंपियन बनने तक विंस मैकमैहन ने मेरा पूरा साथ दिया था। वह एक मुश्किल सफर था और इस सफर का कभी ना कभी तो अंत होना ही था।"
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# गोल्डबर्ग के कारण WWE छोड़कर चले जाते डॉल्फ जिगलर
डॉल्फ जिगलर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि अगर उन्हें गोल्डबर्ग के खिलाफ एक ही स्पीयर में हार जाने को मजबूर किया जाता तो वो WWE छोड़ देते। अब इसे जिगलर की धमकी बोले या मांग, यह सही साबित हुई क्योंकि मैच में उन्हें भी 2 जोरदार सुपरकिक्स लगाने का मौका मिला था मगर अंत में गोल्डबर्ग के खिलाफ उन्हें हार ही मिली।
यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों स्मैकडाउन में रोमन रेंस की चौंकाने वाली हार हुई
# द फीन्ड ने 'द ओसी' पर हमला किया
अगले सप्ताह के लिए रॉ की टेपिंग के डार्क सैगमेंट में द फीन्ड ने 'द ओसी' को अपना निशाना बनाया है। ब्रे वायट ने उस समय एंट्री ली जब यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एजे स्टाइल्स फैंस को बुरी बुरी बातें कह रहे थे। ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन भी इस हमले पर कुछ नहीं कर पाए और एजे स्टाइल्स की खूब धुनाई हुई।