इस आर्टिकल में कई अहम मुद्दों पर चर्चा करने वाले हैं क्योंकि ऑल एलीट रेसलिंग की बढ़ती लोकप्रियता डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए ठीक नहीं है। जैसे एक पूर्व चैंपियन ने गोल्डबर्ग के कारण कंपनी छोड़ने की बात कहीं है, वहीँ एक रॉ सुपरस्टार अगले सप्ताह के एपिसोड में बेबीफेस टर्न लेने वाला है और ऐसी ही कुछ बड़ी खबरें इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेंगी।# पूर्व विमेंस चैंपियन को साइन करना चाहती हैं AEWएलेक्सा ब्लिसहाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कोडी रोड्स और ब्रांडी रोड्स से पूछा गया कि वो किस मौजूदा WWE सुपरस्टार को AEW में लाना चाहते हैं। इसका तुरंत जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एलेक्सा ब्लिस ही वही पूर्व चैंपियन हैं जिसे वो ऑल एलीट रेसलिंग में लाना चाहते हैं।यह भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो सर्वाइवर सीरीज से पहले वापसी कर सकते हैं# रैंडी ऑर्टन ने लिया बेबीफेस टर्नरैंडी ऑर्टनअगले सप्ताह होने वाला रॉ एपिसोड UK में शूट हो चुका है और इसको लेकर खबरें हैं कि रॉ के इस एपिसोड में रैंडी ऑर्टन बेबीफेस टर्न लेने वाले हैं। खबरें हैं कि द वाइपर ने कारिलो और रिकोशे के साथ टीम बनाकर 'द ओसी' के साथ मैच लड़ा है। Wrestling Observer की हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ऑर्टन का बेबीबेस टर्न इसलिए आया है जिससे उन्हें रिकोशे के साथ सिंगल्स स्टोरीलाइन में जोड़ा जा सके।# ब्रॉक लैसनर द्वारा कोफी किंग्सटन की हार पर विंस मैकमैहन की प्रतिक्रियाब्रॉक लैसनर ने कोफी किंग्सटन को हरायाFOX नेटवर्क पर स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड में कोफी किंग्सटन को कुछ ही सेकेंड्स के अंदर ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप गंवानी पड़ी थी। इसके बारे में उन्होंने विंस मैकमैहन की प्रतिक्रिया का खुलासा करते हुए कहा है कि,"हाँ हार के बाद हमारी बात हुई थी लेकिन मैं यह भी बता दूँ कि मेरे चैंपियन बनने तक विंस मैकमैहन ने मेरा पूरा साथ दिया था। वह एक मुश्किल सफर था और इस सफर का कभी ना कभी तो अंत होना ही था।"WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं