इस सप्ताह रॉ में ब्रॉक लैसनर ने रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डोमिनिक हमला कर दिया था जिससे डोमिनिक को चोट लग गई है। कुछ दिन पहले ही कहा जा रहा था कि डब्लू डब्लू ई (WWE) लैसनर को इस दौर का गोल्डबर्ग बनाना चाहती है और इस हफ्ते रॉ में जो हुआ वह उसी की शुरुआत रही। अब पूरा फोकस स्मैकडाउन और हैल इन ए सैल पीपीवी पर है तो आइए इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए WWE में चल रही अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।
# पूर्व WWE चैंपियन AEW जॉइन करने के लिए तैयार
जैक स्वैगर जिन्होंने साल 2017 में WWE छोड़कर MMA का रुख किया था लेकिन अब Sports Illustrated की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पूर्व चैंपियन सुपरस्टार AEW में एंट्री लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
स्वैगर पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं और कोडी रोड्स ने भी कुछ सप्ताह पहले कहा था कि AEW का रोस्टर अभी पूरी तरह भरा नहीं है। यहीं सबसे बड़ा संकेत है कि इस पूर्व WWE चैंपियन की ऑल एलीट रेसलिंग में एंट्री तय है।
यह भी पढ़ें: 3 बड़े कारण क्यों रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड और अंडरटेकर के बीच मैच होना चाहिए
# माइकल कोल का रिप्लेसमेंट
हाल ही में माइकल कोल को रॉ से स्मैकडाउन की कमेंट्री टीम का हिस्सा बना दिया गया है। लेकिन Cageside Seats की रक रिपोर्ट में ऐसा माना गया है कि माइकल ज्यादा समय तक इस कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे। उनकी जगह फैन फेवरेट टॉम फिलिप्स ले सकते हैं।
टॉम पहले भी स्मैकडाउन में कमेंट्री कर चुके हैं लेकिन माइकल के जाने तक वो बैकस्टेज मिलने वाली भूमिकाओं को निभाने वाले हैं। रॉ में कमेंट्री करने वाले कोरी ग्रेव्स और रैने यंग को भी दूसरी भूमिकाएं सौंपी गई हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# ब्रॉक लैसनर ने क्यों किया रे मिस्टीरियो के बेटे पर हमला
ब्रॉक लैसनर ने जब रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक पर हमला किया तो पूरा WWE यूनिवर्स चौंक उठा था। अब डेव मैल्टजर ने इस पर से पर्दा उठाते हुए कहा है कि,"वह पूरा सैगमेंट केन वैलासकेज़ के लिए रचा गया था। क्योंकि रे मिस्टीरियो मूल रूप से मेक्सिको के निवासी हैं और वैलासकेज़ भी मेक्सिको से संबंध रखते हैं।"
यह भी पढ़ें: डेनियल ब्रायन से जुड़ी 5 बातें जो आपको जाननी चाहिएंं
# एम्बुलेंस में जाकर रे मिस्टीरियो ने मास्क उतार दिया था
हमले के बाद डोमिनिक को अस्पताल ले जाया गया था और इसी कारण रे मिस्टीरियो को भी पूरा शो मिस करना पड़ा था। अगर यह वाकया ना हुआ होता तो मिस्टीरियो को सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल टाइटल मैच लड़ना था मगर ऐसा नहीं हो सका इसलिए रुसेव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
अब डेव मैल्टजर ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि,"मिस्टीरियो ने एम्बुलेंस में अंदर जाते ही अपना मास्क उतार दिया था और उन्होंने ऐसा ऐसा इसलिए किया था जिससे डोमिनिक की चोट को और भी गंभीरता से दिखाया जा सके।"