3 बड़े कारण क्यों WrestleMania 36 में अंडरटेकर और द फीन्ड का मैच होना चाहिए

द फीन्ड vs अंडरटेकर
द फीन्ड vs अंडरटेकर

ब्रे वायट का द फीन्ड कैरेक्टर पिछले कुछ महीनों से दुनिया भर के रेसलिंग फैंस पर राज कर रहा है जिससे दूसरे सुपरस्टार्स कुछ हद तक पिछड़ते जा रहे हैं। फिन बैलर, जैरी लॉलर से लेकर केन और सैथ रॉलिंस समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को द फीन्ड अपना निशाना बना चुके हैं।

ऐसा कहना भी गलत नहीं है कि अंडरटेकर और ब्रे वायट का यह किरदार कुछ हद तक एक-दूसरे से मेल खाता है। द डेडमैन रेसलमेनिया के इतिहास के सबसे सफलतम सुपरस्टार हैं जिन्होंने अभी तक अपने करियर में 26 रेसलमेनिया मैचों में 24 जीत और 2 में हार मिली है।

अब इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि इस महान सुपरस्टार का करियर अपने अंतिम सत्र से गुजर रहा है। जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि उनका कैरेक्टर द फीन्ड से काफी मेल खाता है इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारण आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि रेसलमेनिया 36 में इन दोनों के बीच फाइट जरूर होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: 4 कारण जिनकी वजह से ब्रे वायट WWE के अगले अंडरटेकर बन सकते हैं

#3 अंडरटेकर के संन्यास के बाद द फीन्ड उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं

अंडरटेकर
अंडरटेकर

अंडरटेकर और द फीन्ड की एंट्री अंधेरे में होती आई है और जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि द डेडमैन अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं, तो क्या ऐसा कहना गलत होगा कि ब्रे वायट, अंडरटेकर के संन्यास के बाद रेसलमेनिया की जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभाल सकते हैं।

हालांकि फैंस की सबसे बड़ी इच्छा यही रही है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) में कम से कम एक बार स्टिंग और अंडरटेकर की फाइट देखें लेकिन पूर्व WCW चैंपियन की चोट के कारण अब ऐसा संभव नहीं है। इसलिए अब द फीन्ड ही वो सुपरस्टार हैं जो स्टिंग को रिप्लेस कर अंडरटेकर का सामना कर सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 अंडरटेकर के लिए एक आदर्श रिटायरमेंट मैच

द डेडमैन
द डेडमैन

आज भी काफी लोग मानते हैं कि अंडरटेकर को रेसलमेनिया 33 में मिली रोमन रेंस के खिलाफ हार के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था। जब वो रिंग में अपनी हैट और कोट को बीच में ही छोड़कर चले गए थे तो ऐसा माना जाने लगा था कि अब वाकई में उन्होंने संन्यास ले लिया है मगर ऐसा अभी तक नहीं हुआ है।

रेसलमेनिया 36 से तुरंत पहले द डेडमैन की उम्र 55 साल हो चुकी होगी और बेहतर होगा कि यही उनके करियर का आखिरी इवेंट हो। उन्होंने अपने करियर में केन, रिक फ्लेयर, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर समेत कई चैंपियन सुपरस्टार्स से फाइट की है।

अब एक ऐसे सुपरस्टार के हाथों उन्हें रिटायर करवाना सबसे बेहतर विकल्प है जो इन दिनों केवल WWE में ही नहीं बल्कि पूरे रेसलिंग वर्ल्ड का सबसे बहुचर्चित नाम है।

यह भी पढ़ें: 5 मौके जब अंडरटेकर ने अपने दुश्मनों के साथ टीम बनाई

#1 अंडरटेकर पर रेसलमेनिया जीत द फीन्ड को और भी बड़ा सुपरस्टार बना देगी

द फीन्ड
द फीन्ड

ब्रॉक लैसनर अपने प्रो रेसलिंग करियर में कई बड़े कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं, जिनमें से अंडरटेकर की रेसलमेनिया स्ट्रीक का अंत भी एक है। द डेडमैन के नाम पहले ही WWE इतिहास में सबसे ज्यादा जीत शुमार हैं इसलिए अगर उनपर मिली जीत के सहारे किसी दूसरे सुपरस्टार का करियर नई ऊँचाइयों को छूता है तो इसमें कोई गलत बात नहीं है।

आखिरी मैच में उन्हें मिलने वाली हार से यह भी साबित हो जाएगा कि कोई भी रेसलर प्रो रेसलिंग नाम के स्पोर्ट से बड़ा नहीं है। यह हार ना केवल अंडरटेकर को एक नम विदाई देगी बल्कि ब्रे वायट का द फीन्ड कैरेक्टर इस एक जीत से कितनी नई ऊँचाइयों को छू सकता है, इसका शायद हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रे वायट इतिहास के सबसे बेस्ट रेसलर्स में अपनी जगह बना चुके हैं

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
App download animated image Get the free App now