WWE यूनिवर्स को हर साल "मनी इन द बैंक" लैडर मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। इस साल के "मनी इन द बैंक" पे-पर-व्यू में कुछ ही हफ्ते रहे गए हैं।
इस पीपीवी में दो "मनी इन द बैंक" लैडर मैच होते हैं। एक लैडर मैच में जहाँ पुरुष रैसलर्स हिस्सा लेते हैं, वहीं दुसरे लैडर मैच में महिला रैसलर्स हिस्सा लेती हैं। ऐसा लग रहा है कि WWE इस साल "मनी इन द बैंक" पीपीवी में कुछ नया करने वाला है।
आपको पता होगा कि "मनी इन द बैंक" लैडर मैच के विजेता को ब्रीफकेस मिलता है, जिसके अंदर एक कॉन्ट्रैक्ट होता है। उस कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, इस मैच का विजेता किसी भी समय अपने पसंद के वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज कर सकता है।
हमनें कई बार देखा है कि एज, सीएम पंक, सैथ रॉलिंस, कार्मेला जैसे WWE सुपरस्टार्स ने किस तरह अपनी चतुराई से "मनी इन द बैंक" ब्रीफकेस को कैश-इन करके वर्ल्ड चैंपियन बने हैं। यही एक कारण है कि "मनी इन द बैंक" के विजेता को भविष्य के चैंपियन के रूप में देखा जाता है।
रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय हार्टफोर्ड, कनेक्टिकट मीडिया ने खुलासा किया कि 19 मई को होने वाले "मनी इन द बैंक" पीपीवी में कौन-कौन से WWE सुपरस्टार्स मेन और विमेंस लैडर मैच में हिस्सा लेने वाले हैं। हालांकि, इसके अलावा एक और खुलासा हुआ है, जिसमे बताया गया है कि WWE इस पीपीवी में पहली बार NXT "मनी इन द बैंक" लैडर मैच करवा सकती है।
पोस्टर से पता चलता है कि एडम कोल, पीट डन, टायलर ब्रीज और बाकी दूसरे सुपरस्टार्स इस मैच का हिस्सा हो सकते हैं।
19 मई को होने वाले इस पीपीवी में कुछ ही हफ्ते रह गये हैं, और ऐसा लग रहा है कि WWE ने इस पीपीवी के लिए कई बड़े प्लान तैयार रखे हैं। अगर इस शो के दौरान NXT लैडर मैच होता है, तो यह फैंस के लिए काफी चौंकाने वाला पल होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं