WWE Rumour Roundup: ड्रू मैकइंटायर के हेल्थ पर अपडेट, बड़े सुपरस्टार की जल्द हो सकती है वापसी 

ड्रू मैकइंटायर कोरोना से ग्रसित होने की वजह से इस हWWE RAW में मौजूद नहीं थे।
ड्रू मैकइंटायर कोरोना से ग्रसित होने की वजह से इस हWWE RAW में मौजूद नहीं थे।

कुछ ही समय पहले WWE के लिए काफी बुरी खबर सामने आई है और आपको बता दें, वर्तमान WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को कोरोना हो चुका है। रिपोर्ट्स की माने तो मैकइंटायर के अलावा तीन और सुपरस्टार्स के कोरोना से प्रभावित होने की खबर सामने आ रही है। यही वजह है ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते RAW में अनुपस्थित थे जहां उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन (Randy Orton से होने जा रहा था।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble मैच में विमेंस स्टार्स ने एलिमिनेट किया था

ड्रू मैकइंटायर के शो से अनुपस्थित होने की वजह से ट्रिपल एच की वापसी देखने को मिली जो इस हफ्ते रेड ब्रांड में ऑर्टन के साथ फाइट करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा 4 बार का 24/7 चैंपियन, जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ना चाहता है। इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहों का जिक्र करने जा रहे हैं जो कि कुछ समय से सुर्खियों में हैं।

5- जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं पूर्व WWE सुपरस्टार EC3

पूर्व WWE सुपरस्टार और 4 बार के 24/7 चैंपियन EC3 ने हाल ही में WrestleTalk से बात की। इस इंटरव्यू के दौरान EC3 ने प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के उन कुछ सुपरस्टार्स का नाम लिया जिसके साथ वह ड्रीम मैच लड़ना चाहते हैं। इस दौरान EC3 ने जॉन मोक्सली, इथान पेज और MJF जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई। इसके साथ ही, EC3 ने खुलासा किया कि जॉन सीना के खिलाफ उनका फ्यूड काफी स्पेशल होगा।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 Royal Rumble में इतिहास रच सकते हैं

EC3 के अनुसार, उनके और जॉन सीना में काफी समानता है और इस वजह से उनका और जॉन सीना का फ्यूड काफी शानदार साबित हो सकता है। हालांकि, EC3 वर्तमान समय में WWE का हिस्सा नही हैं लेकिन अगर वे आने वाले समय में कंपनी के साथ जुड़ते हैं तो हमें उनका मुकाबला सीना के साथ देखने को मिल सकता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

4- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के हेल्थ पर अपडेट

WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर कोरोना होने की वजह से इस हफ्ते RAW में अनुपस्थित थे, हालांकि, सैटलाइट के माध्यम से वह शो के साथ जरूर जुड़े थे लेकिन फैंस ने इस हफ्ते रेड ब्रांड में उन्हें रिंग में मिस किया।

रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डैव मैल्टजर की माने तो मैकइंटायर को कोरोना के हल्के लक्षण हैं लेकिन अभी तक यह बात पता नही चल पाई है कि इतने सुरक्षित माहौल में रहने के बावजूद भी मैकइंटायर कैसे कोरोना से ग्रसित हो गए।

3- तीन और WWE सुपरस्टार्स में है कोरोना के लक्षण

यह बात तो पक्की हो चुकी है ड्रू मैकइंटायर कोरोना से ग्रसित हैं लेकिन रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डैव मैल्टजर की माने तो तीन और WWE सुपरस्टार्स को कोरोना हो चुका है। डेव मैल्टजर ने इस दौरान यह भी बताया कि इन तीन WWE सुपरस्टार्स में से एक SmackDown सुपरस्टार है जो कि शो पर मौजूद था लेकिन स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने की वजह से उस सुपरस्टार को अंतिम समय में शो से हटा दिया गया।

2- ट्रिपल एच की वापसी कराने के लिए WWE की प्रशंसा हुई

इस हफ्ते WWE RAW के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन का मुकाबला होना था लेकिन मैकइंटायर के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण ट्रिपल एच लंबे समय बाद रिंग में वापसी करते हुए दिखाई दिए। Sportskeeda के Legion of Raw से बात करते हुए पूर्व लेखक विंस रूसो ने ड्रू मैकइंटायर के रिप्लेसमेंट के रूप में ट्रिपल एच की वापसी कराने के लिए WWE की काफी तारीफ की।

1- एंड्राडे की जल्द WWE में वापसी होने वाली है?

पिछले हफ्ते RAW की तरह इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में भी शार्लेट फ्लेयर को अपने पिता रिक फ्लेयर की वजह से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद एंड्राडे ने एक ट्वीट करते हुए खुद के WWE में वापसी करने के संकेत दिए।

एंड्राडे ने अपने इस ट्वीट में कहा कि शार्लेट फ्लेयर को मदद की जरूरत है और वह वर्तमान समय में जारी शार्लेट फ्लेयर के फ्यूड में मदद करने के लिए जल्द ही WWE में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।