कुछ ही समय पहले WWE के लिए काफी बुरी खबर सामने आई है और आपको बता दें, वर्तमान WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को कोरोना हो चुका है। रिपोर्ट्स की माने तो मैकइंटायर के अलावा तीन और सुपरस्टार्स के कोरोना से प्रभावित होने की खबर सामने आ रही है। यही वजह है ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते RAW में अनुपस्थित थे जहां उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन (Randy Orton से होने जा रहा था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble मैच में विमेंस स्टार्स ने एलिमिनेट किया थाड्रू मैकइंटायर के शो से अनुपस्थित होने की वजह से ट्रिपल एच की वापसी देखने को मिली जो इस हफ्ते रेड ब्रांड में ऑर्टन के साथ फाइट करते हुए दिखाई दिए थे। इसके अलावा 4 बार का 24/7 चैंपियन, जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ना चाहता है। इस आर्टिकल में हम WWE से जुड़ी 5 बड़ी अफवाहों का जिक्र करने जा रहे हैं जो कि कुछ समय से सुर्खियों में हैं।5- जॉन सीना के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं पूर्व WWE सुपरस्टार EC3EC3 should've been the inaugural NXT North American champion imo😐 pic.twitter.com/vVZrnwcD9h— 𝓞 || 𝓑𝓵𝓲𝓼𝓼𝓯𝓾𝓵 𝓒𝓵𝓪𝔂𝓶𝓸𝓻𝓮💖⚔ (@BlissfulClaymor) July 22, 2020पूर्व WWE सुपरस्टार और 4 बार के 24/7 चैंपियन EC3 ने हाल ही में WrestleTalk से बात की। इस इंटरव्यू के दौरान EC3 ने प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के उन कुछ सुपरस्टार्स का नाम लिया जिसके साथ वह ड्रीम मैच लड़ना चाहते हैं। इस दौरान EC3 ने जॉन मोक्सली, इथान पेज और MJF जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जताई। इसके साथ ही, EC3 ने खुलासा किया कि जॉन सीना के खिलाफ उनका फ्यूड काफी स्पेशल होगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो 2021 Royal Rumble में इतिहास रच सकते हैंEC3 के अनुसार, उनके और जॉन सीना में काफी समानता है और इस वजह से उनका और जॉन सीना का फ्यूड काफी शानदार साबित हो सकता है। हालांकि, EC3 वर्तमान समय में WWE का हिस्सा नही हैं लेकिन अगर वे आने वाले समय में कंपनी के साथ जुड़ते हैं तो हमें उनका मुकाबला सीना के साथ देखने को मिल सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।