WWE Rumor Roundup के एक और संस्करण में आपका स्वागत है और इस आर्टिकल में हम ऐसे अफवाह का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों पूर्व WWE चैंपियन को कंपनी से निकाल दिया गया। इसके अलावा एक गलती की वजह से एक खतरनाक मूव के बैन किये जाने की अफवाहें सामने आ रही है। इन सब के अलावा हम ब्रे वायट (Bray Wyatt) और WWE में उनकी बुकिंग के साथ हुई बड़ी समस्या के बारे में बात करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 7 मौके जब WWE और AEW सुपरस्टार्स ने लाइव टीवी पर अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थीसाथ ही, यह भी खबर सामने आ रही है कि रैंडी ऑर्टन vs जॉन सीना के मैच के बाद बैकस्टेज लोग काफी गुस्सा हो गए थे। इन सब चीजों के अलावा भी कई सारे अफवाहें सामने आ रही है। आइए पिछले कुछ समय में WWE से जुड़े खबरों और अफवाहों पर एक नजर डालते हैं।5- WWE में रैंडी ऑर्टन vs जॉन सीना के मैच के बाद जिम कॉर्नेट गुस्सा हो गए थेJOHN CENA VS RANDY ORTON - which was better? qtSUMMERSLAM 2007?NO WAY OUT 2008?BREAKING POINT 2009?BRAGGING RIGHTS 2009? pic.twitter.com/ozJ036dOxM— Adam O' Driscoll 🇮🇪 (@adamodriscoll) February 14, 2021पूर्व WWE सुपरस्टार यूजीन हाल ही में टॉक इज जैरिको पोडकास्ट पर मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने उस समय की बात की जब OVW प्रमोटर जिम कॉर्नेट, रैंडी ऑर्टन vs जॉन सीना के मैच के समय सीमा से ज्यादा समय तक चलने की वजह से काफी गुस्सा हो गए थे। आपको बता दें, जिम कॉर्नेट OVW के हेड बुकर हुआ करते थे और उस वक्त सीना और ऑर्टन डेवलपमेंटल ब्रांड का हिस्सा हुआ करते थे।ये भी पढ़ें: जॉन सीना के 5 बड़े WrestleMania प्लान जो कैंसिल कर दिए गए थे@WWE .@JohnCena and @RandyOrton find themselves as unlikely partners when they compete in a massive 17-on-2 Handicap Elimination Match on #WWERaw in 2008: Courtesy of @WWENetwork.FULL MATCH Right-pointing triangle https://t.co/nFbl51W6Q0— wwe roblox (@Kenneth21658312) February 17, 2021यूजीन ने खुलासा करते हुए कहा कि जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन के मैच के टाइम लीमिट से 2 मिनट ज्यादा समय तक चलने की वजह से जिम बैकस्टेज काफी गुस्सा हो गए थे और उनका गुस्सा इतना तीव्र था कि उन्होंने अपने ही कार पर बेसबॉल बैट से हमला करना शुरू कर दिया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।