WWE रेसलिंग जगत की सबसे बड़ी कंपनी है और इसकी वजह से उनके पास खबरों में बने रहने के कई कारण मौजूद रहते हैं। इसके पीछे कभी रेसलर का जाना, आना या अच्छा काम ना कर पाना शामिल है। हर रेसलर और कंपनी ये चाहती है कि वो खबरों में रहे लेकिन कई बार ये खबरें अच्छी नहीं होती है।ये भी पढ़ें: WWE Raw: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और 2 जिन्होंने निराश कियाअच्छा ना होने के साथ साथ इनमें से कुछ बातें सच होती हैं जबकि कुछ सच नहीं होती है। इन खबरों के कारण अफवाहें भी सामने आती हैं जो फैंस एवं रेसलिंग जगत को समझने वाले लोगों को हैरान कर देती हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए एक नजर ड़ालते हैं उन खबरों पर जो सच हो सकती हैं और जिन्हें सच नहीं होना चाहिए।#5 सच होनी चाहिए: WWE सुपरस्टार जॉन सीना की वापसी को लेकर प्लान सामने आयाThank you for all the ❤️ and support of a project we all care about so much! https://t.co/vc8DtVI7zB— John Cena (@JohnCena) May 23, 2021जॉन सीना ने WrestleMania 36 में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और उस दौरान वो एक फायरफ्लाई फनहॉउस मैच का हिस्सा थे। मैच के दौरान उन्होंने ब्रे वायट को आगे बढ़ने का मौका दिया लेकिन उनका मैच द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच हुए बोनयार्ड मैच से बड़ा साबित नहीं हो सका।ये भी पढ़ें: 4 बड़े सवाल जो पिछले हफ्ते WWE Raw और SmackDown के एपिसोड के बाद खड़े हुए हैंऐसी खबरें हैं कि कंपनी उन्हें 16 जुलाई वाले शो के लिए वापस बुला सकती है क्योंकि उस शो के साथ ही कंपनी फैंस को शो में आने की अनुमति प्रदान कर रही है। जॉन सीना भले ही एक लड़ाई के लिए ना आएं लेकिन वो फैंस के वापस आने पर शो की शुरुआत करने आ सकते हैं जो WWE की रेटिंग्स को बेहतर कर देगा।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो बॉलीवुड की फिल्मों के अलग अलग जॉनर के लिए उपयुक्त हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।