Saturday Night's Main Event Title Match Predictions: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में कुछ ही घंटे रह गए हैं। इस शो के लिए 5 बड़े मैचों का ऐलान देखने को मिल चुका है और इसमें से 4 मुकाबले चैंपियनशिप के लिए होने वाले हैं। यह सभी रेसलिंग के हिसाब से बेहद तगड़े साबित हो सकते हैं। फैंस के मन में सवाल होगा कि इन मैचों का नतीजा किस ओर जा सकता है। इस आर्टिकल में हम Saturday Night's Main Event में होने वाले सभी चैंपियनशिप मैचों और उनके नतीजों की भविष्यवाणी करेंगे।
- WWE Saturday Night's Main Event में लिव मॉर्गन vs इयो स्काई (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
लिव मॉर्गन और इयो स्काई के बीच विमेंस वर्ल्ड टाइटल के लिए मैच होने वाला है। यह मैच काफी अच्छा हो सकता है। इसमें राकेल रॉड्रिगेज़ और रिया रिप्ली के दखल के चांस बहुत ज्यादा हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि शो के दौरान एक टाइटल चेंज प्लान किया गया है। यह चेंज इसी मैच में आ सकता है, क्योंकि लिव बहुत समय से चैंपियन हैं। दूसरी ओर इयो स्काई और रिया रिप्ली के बीच मैच के संकेत मिल चुके हैं। इस वजह से WWE उस स्टोरीलाइन को शुरू करने के लिए इयो स्काई को Saturday Night's Main Event में जीत के लिए बुक कर सकता है।
संभावित नतीजा: इयो स्काई नई विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन सकती हैं।
- Saturday Night's Main Event में चेल्सी ग्रीन vs मीचीन (विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट का फाइनल मैच)
विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप टूर्नामेंट पिछले कुछ हफ्तों से SmackDown में चल रहा है और अब इसके फाइनल का आयोजन Saturday Night's Main Event में देखने को मिलने वाला है। मीचीन और चेल्सी ग्रीन आमने-सामने होंगी। दोनों ने ही अपने WWE करियर में कभी भी सिंगल्स टाइटल नहीं जीता है और वो पहली विमेंस यूएस चैंपियन बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराना चाहेंगी। इसी वजह से मैच कांटे की टक्कर का हो सकता है। चेल्सी ग्रीन इस समय जीत के लिए फेवरेट लग रही हैं और पहली चैंपियन बन सकती हैं।
संभावित नतीजा: चेल्सी ग्रीन पहली विमेंस यूएस चैंपियन बनने में सफल हो सकती हैं।
- Saturday Night's Main Event में गुंथर vs फिन बैलर vs डेमियन प्रीस्ट (WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच)
गुंथर, फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच ऑफिशियल किया गया है। इस वर्ल्ड टाइटल मैच से फैंस को उम्मीद है और अगर इसे पर्याप्त समय दिया गया, तो यह 2024 के सबसे अच्छे मैचों में से एक बन सकता है। फैंस फास्ट पेस एक्शन की उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं। फिन और डेमियन को एक-दूसरे से काफी परेशानी है। इसी चीज का फायदा गुंथर उठा सकते हैं। वो दोनों रेसलर्स को आपस में ज्यादा समय तक भिड़ने दे सकते हैं और फिर अंत में आकर दोनों को धराशाई करते हुए जीत प्राप्त कर सकते हैं। इस तरह का एंगल फिन vs डेमियन स्टोरी को आगे बढ़ाने में मददगार रहेगा।
संभावित नतीजा: गुंथर चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं
- Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स vs केविन ओवेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच)
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच मैच के लिए फैंस बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। दोनों के बीच स्टोरीलाइन को काफी महीनों से बिल्ड किया जा रहा है। अब वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने होंगे। कोडी और केविन के मैच में जरूर बवाल मचेगा लेकिन नतीजा शायद कोडी रोड्स के पक्ष में आ सकता है। मौजूदा समय में रोड्स के पास केविन के मुकाबले बेहतर मोमेंटम है और अमेरिकन नाईटमेयर ने पहले भी ओवेंस को हराया हुआ है। इसी वजह से कोडी का पलड़ा भारी है और वो ही जीत दर्ज करते हुए फैंस को खुशी से घर भेज सकते हैं।
संभावित नतीजा: कोडी रोड्स जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन रख सकते हैं