Ic Title Match Controversy: 2025 के पहले WWE Saturday Night's Main Event में तीन बड़ी चैंपियनशिप डिफेंड की गई। इनमें से एक टाइटल मैच के नतीजे को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है और दिग्गज ने बड़े आरोप लगाते हुए फेमस सुपरस्टार के साथ अन्याय होने का दावा किया है। बता दें, शेमस (Sheamus) कई सालों से आईसी चैंपियनशिप जीतने की कोशिश कर रहे हैं। वो यह टाइटल जीतने के साथ ही ग्रैंडस्लैम चैंपियन बन जाएंगे। केल्टिक वॉरियर को हाल ही में संपन्न हुए Saturday Night's Main Event में ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिला।
इस मुकाबले के दौरान जेसी वेंचुरा ने कमेंट्री टीम को जॉइन किया था। शेमस ने मैच में ब्रॉन ब्रेकर को कड़ी टक्कर दी और उन्होंने ब्रॉन को नी स्ट्राइक हिट करने के बाद पिन के लिए कवर किया था। इस दौरान जेसी ने रेफरी पर पिन काउंट करने में देरी करने के आरोप लगाए जिससे ब्रॉन सही समय पर किकआउट करने में कामयाब रहें। इस मुकाबले में एक ऐसा भी पल देखने को मिला जब शेमस द्वारा पिन किए जाने पर ब्रेकर ने अपना पैर रोप पर रख दिया।
इस बार दिग्गज ने आरोप लगाए कि आईसी चैंपियन द्वारा रोप पर पैर रखने से पहले ही रेफरी ने तीन काउंट कर दिया था। आखिर में ब्रॉन ब्रेकर यह मुकाबला जीतकर अपना आईसी टाइटल रिटेन करने में सफल रहें। हालांकि, जेसी वेंचुरा ने शेमस को असली विजेता बताया क्योंकि उन्होंने ब्रॉन के रोप पर पैर रखने से पहले ही उन्हें तीन बार पिन कर लिया था। अब यह देखना रोचक होगा कि केल्टिक इस हार के बाद आईसी चैंपियनशिप का पीछा करना जारी रखते हैं या नहीं।
Saturday Night's Main Event में आईसी चैंपियन बनने से चूकने वाले शेमस ने WWE में कौन-कौन सी चैंपियनशिप जीती है?
शेमस का WWE करियर काफी शानदार रहा है। वो भले ही अभी तक आईसी चैंपियन नहीं बन पाए हैं लेकिन उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में कई टाइटल जीत रखे हैं। बता दें, केल्टिक वॉरियर 3 बार के WWE चैंपियन, 1 बार के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, 3 बार के यूएस चैंपियन, 4 बार के Raw टैग टीम चैंपियन और 1 बार के SmackDown टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। उम्मीद है कि शेमस को भविष्य में आईसी टाइटल जीतने में भी कामयाबी मिल जाएगी।