ब्रॉक लैसनर के वकील पॉल हेमन ने जानकारी दी कि उनके क्लाइंट इस हफ्ते रॉ में सैथ रॉलिंस पर अपने कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करेंगे। इस बात का जवाब मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ने एक ट्वीट के माध्यम से दिया। आपको बताते चलें कि मनी इन द बैंक में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने सैमी जेन की जगह लेते हुए कॉन्ट्रैक्ट जीता था। इस मैच के आखिरी पलों में अली लैडर पर थे और वो कॉन्ट्रैक्ट की तरफ बढ़ रहे थे, तभी एकदम से लैसनर आ गए और उन्होंने आते ही अली को नीचे गिरा दिया और कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया।Ladies and Gentlemen, please be advised my client @BrockLesnar hereby cashes in the @WWE #MoneyInTheBank contract ...#RAW @StephMcMahon @WWERollins #BreakingNews pic.twitter.com/35SWHC2c65— Paul Heyman (@HeymanHustle) May 31, 2019(मेरे क्लाइंट ब्रॉक लैसनर WWE मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को इस हफ्ते रॉ में कैश-इन करेंगे।)उस समय से ही इस बात के कयास लग रहे थे कि भला ब्रॉक किस पर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करेंगे। पिछले हफ्ते रॉ में इस बात की जानकारी मिलने वाली थी लेकिन तभी उन्हें पता चला कि वो एक साल में कभी भी इसे कैश-इन कर सकते हैं। इसके बाद ब्रॉक ने इसकी जानकारी देने से मना कर दिया। कंपनी के यूट्यूब चैनल पर हाल में एक वीडियो आया जिसमें स्टेफनी मैकमैहन ने इस बात के लिए पूर्व चैंपियन पर कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद पॉल हेमन ने एक ट्वीट करके कहा कि उनके क्लाइंट रॉ में सैथ रॉलिंस पर कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करेंगे।ये भी पढें: 5 WWE रैसलर्स जो बड़े लैजेंड्स के रिश्तेदार हैंइसके जवाब में मौजूदा यूनिवर्सल चैंपियन ने कहा कि वो इसका इंतज़ार करेंगे और कहीं ऐसा ना हो कि ब्रॉक एक कर्बस्टॉप का शिकार बनें। इन दोनों के बीच लड़ाई ज़बरदस्त होने का अनुमान है, क्योंकि दोनों ही काफी अच्छा काम करते हैं।Dude “won” his MITB contract without even participating in a match. Now is “cashing it in” via his advocate on social media. Who even is @BrockLesnar anymore? Hope you’re not lying Paul; bring this goon to Raw so I can stomp out what’s left of him. https://t.co/hFEexksp1t— Seth Rollins (@WWERollins) May 31, 2019(मैच का हिस्सा बने बिना ही डूड ने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीत लिया। अब वो अपने वकील के ज़रिए सोशल मीडिया पर उसे कैश इन कर रहे हैं। कौन हैं ब्रॉक लैसनर? उम्मीद है आप झूठ नहीं बोल रहे हैं पॉल। आप इन्हें रॉ में लाएं तांकि मैं उन्हें कर्ब स्टॉप दे सकूं।)इसकी वजह से अगले हफ्ते रॉ काफी दिलचस्प हो जाएग क्योंकि अंडरटेकर भी शो में वापसी कर रहे हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं