इस हफ्ते रॉ में शायना बैज़लर ने एक ऐसी एंट्री की जिसने फैंस को हैरान कर दिया। पूर्व NXT चैंपियन ने सर्वाइवर सीरीज में अपना मैच जीता था जिसके बाद से ये उम्मीद थी कि इनके बीच एक लड़ाई आनेवाले समय में जरूर होगी। रॉयल रंबल मैच को जीतने में नाकाम रहीं शायना ने इस हफ्ते रॉ में विमेंस चैंपियन बैकी लिंच पर अटैक कर दिया और साथ ही उनकी गर्दन पर काट भी लिया था।
ये एक ऐसी कहानी थी जिसकी उम्मीद थी लेकिन ये एंट्री कब और कैसे होगी इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। वैसे शायना पहले भी रॉ में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी हैं लेकिन ये आधिकारिक तौर पर उनकी एंट्री है।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों शायना बैजलर ने Raw में आकर बैकी लिंच पर अटैक किया
इससे पहले कि रॉ विमेंस चैंपियन और इनके बीच लड़ाई आगे बढे, आइए आपको बताते हैं वो 5 चीजें जो आप पूर्व NXT चैंपियन के बारे में नहीं जानते होंगे:
#5 बैजलर NXT के इतिहास में सबसे उम्रदराज विमेंस चैंपियन हैं
2018 में चोटिल चल रहीं एम्बर मून से विमेंस चैंपियनशिप जीतने वाली शायना बैजलर इस समय ब्रांड में सबसे उम्रदराज हैं। उन्होंने जब असुका से चैंपियनशिप जीती थी उस समय वो 37 साल की थीं, जबकि असुका 36 साल की थीं। उनके काम ने उन्हें इस समय रेसलिंग में सबसे महत्वपूर्ण बना दिया है। 40 साल की शायना के पास रेसलिंग के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन वो अब भी काफी अच्छा काम करती हैं।
अगर ये देखा जाए तो आनेवाले वक्त में वो चैंपियनशिप गोल्ड को अपने नाम करने वाली रेसलर होंगी लेकिन क्या वो रॉ में सबसे उम्रदराज रेसलर होंगी? इस बारे में कह पाना मुश्किल है, क्योंकि कई रेसलर्स ने बड़ी उम्र में भी टाइटल अपने नाम किया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं