रोमन रेंस द्वारा 2021 में हुए SmackDown के पहले शो में जबरदस्त बवाल मचाने के बावजूद WWE को लगा बहुत बड़ा झटका

रोमन रेंस, जे उसो और पॉल हेमन
रोमन रेंस, जे उसो और पॉल हेमन

इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) की शुरुआत रोमन रेंस और केविन ओवेंस के सैगमेंट से हुई। SmackDown में यूनिवर्सल चैंपियनशिप अब हफ्ते दर हफ्ते नया मोड़ लेती जा रही है।

शो में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई की बड़ी जीत और केविन ओवेंस भी एडम पीयर्स से खुद को जे उसो के खिलाफ मैच देने की मांग की, जो कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें मिला।

दूसरी ओर बियांका ब्लेयर का मेन रोस्टर में हार का सिलसिला जारी है और मेन इवेंट में ओवेंस ने उसो के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफलता पाई। इनके अलावा भी SmackDown में कई बेहतरीन मैच और सैगमेंट्स देखने को मिले।

ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो ब्रॉक लैसनर WWE में वापस आने के बाद कर सकते हैं

SmackDown का इस हफ्ते का प्रदर्शन कैसा रहा?

Showbuzz Daily के अनुसार साल 2021 के सबसे पहले SmackDown एपिसोड को औसतन 1.915 मिलियन लोगों ने लाइव देखा। 18-49 डेमोग्राफिक के मामले में शो को 0.5 की रेटिंग मिली।

क्रिसमस स्पेशल SmackDown एपिसोड के मुकाबले SmackDown की व्यूअरशिप में 42.6 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

पिछले हफ्ते WWE की ब्लू ब्रांड के शो ने औसतन 3.336 मिलियन की व्यूअरशिप बटोरी थी और 18-49 डेमोग्राफिक के मामले में शो की रेटिंग 0.96 रही।

ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में द ग्रेट खली के अच्छे दोस्त हैं

1 जनवरी 2021 के SmackDown एपिसोड ने 18-49 डेमोग्राफिक, 18-34 डेमोग्राफिक और 25-54 डेमोग्राफिक की लिस्ट में क्रमशः 0.5, 0.3 और 0.6 की रेटिंग्स बटोरी। वहीं व्यूअरशिप के मामले में WWE के शो को कुल आठवां स्थान मिला।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने फिल्मों में अपने फिनिशिंग मूव्स का इस्तेमाल किया

अब WWE Royal Rumble 2021 पास आ रहा है और कंपनी को उम्मीद होगी कि आने वाले हफ्तों में दिलचस्प स्टोरीलाइंस पर काम किया जाए जिससे व्यूअरशिप और रेटिंग्स में निरंतर बढ़ोतरी देखने को मिलती रहे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।