Video: WWE में जब Brock Lesnar ने वापसी करते हुए मचाई थी तबाही, Roman Reigns और उनके भाइयों पर की थी F5 की बारिश

WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद रोमन रेंस का चेहरा देखने लायक था
WWE SmackDown में ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद रोमन रेंस का चेहरा देखने लायक था

WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) के WWE में पिछले टाइटल रन के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) उनके सबसे बड़े दुश्मनों में से एक साबित हुए थे। बता दें, रोमन WrestleMania 38 में ब्रॉक को हराकर मैच की शर्त के अनुसार WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को यूनिफाई करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन गए थे। इसके बाद ऐसा लगा था कि इन दोनों सुपरस्टार्स की राइवलरी का अंत हो चुका है।

हालांकि, ब्रॉक ने SmackDown के एक एपिसोड में वापसी करके रेंस के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाई थी। यही नहीं, बीस्ट इंकार्नेट ने वापसी के बाद ट्राइबल चीफ के साथ-साथ उनके भाइयों पर खतरनाक हमला करते हुए तबाही मचा दी थी।

WWE SmackDown में वापसी के बाद ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस और उनके भाइयों पर की थी F5 की बरसात

रोमन रेंस और द उसोज़ ने SmackDown के एक एपिसोड में टैग टीम चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच के बाद रैंडी ऑर्टन पर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें चोटिल कर दिया था। इस वजह से रैंडी लंबे समय के लिए ब्रेक पर चले गए थे। इसके बाद ऑर्टन के पूर्व टैग टीम पार्टनर रिडल ने इस चीज़ का बदला लेने के लिए रोमन के साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। मैट को 17 जून 2022 को हुए SmackDown के एपिसोड में ट्राइबल चीफ के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिला था। हेड ऑफ द टेबल ने इस मुकाबले में पूर्व WWE सुपरस्टार को स्पीयर देकर पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था।

वहीं, मुकाबले के बाद रोमन रेंस ने प्रोमो देते हुए कहा था कि उनका सामना करने के लिए कोई नहीं बचा है और तभी वो रिंग छोड़कर जाने लगे। उसी वक्त ब्रॉक लैसनर ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद रोमन को छोड़कर बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स रिंग के बाहर चले गए थे। बता दें, ब्रॉक ने रेंस से हाथ मिलाने के बहाने उन्हें F5 देकर चारों खाने चित्त कर दिया था। जल्द ही, लैसनर ने जे उसो को क्लोथ्सलाइन देकर गिराया और जिमी उसो को F5 दे दिया। इसके बाद बीस्ट इंकार्नेट ने मेन इवेंट जे को भी F5 का शिकार बना दिया था।

इस चीज़ के जरिए ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस के साथ दुश्मनी जारी रखी थी। इसके बाद SummerSlam 2022 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हुआ था। इस मुकाबले में काफी बवाल देखने को मिला था। बार-बार ब्रॉक को हराने में नाकाम रहने के बाद रोमन अपने भाइयों की मदद से उनपर कई चीज़ें रखकर खड़े हो गए थे। इसके बाद लैसनर उठ नहीं पाए और रेंस ने यह मुकाबला जीत लिया। इस मैच के साथ ही WWE में इन दो टॉप सुपरस्टार्स के बीच राइवलरी का अंत हो गया था।

आप नीचे वीडियो में ब्रॉक लैसनर द्वारा रोमन रेंस और उनके भाइयों पर किए जबरदस्त हमले को देख सकते हैं:

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now