WWE रॉ ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया और इसके लिए पॉल हेमन की तारीफ होनी चाहिए कि उन्होंने हर सैगमेंट और रैसलर को इस्तेमाल करने की कोशिश में सफलता हासिल की। एक तरफ वो सैगमेंट्स जिनमें पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियंस बैकस्टेज थे तो वहीँ बैकी लिंच और मरिया कैनलिस के बीच हुआ सैगमेंट और मैच के बाद प्रोमो शामिल हैं।
एरिक WWE और रैसलिंग में एक बड़ा नाम हैं लेकिन उनके कंधों पर ज़िम्मेदारी होगी कि वो स्मैकडाउन को रॉ से बेहतर दिखाएं। ये एक चुनौती भरा काम है लेकिन WCW के दिनों से रैसलिंग का हिस्सा रहे एरिक बिशफ के लिए ये कोई ख़ास मुश्किल नहीं होना चाहिए। आखिरकार ECW उनके सामने आया और खत्म हुआ जबकि एरिक ने हील की तरह काफी लंबा और बेहतरीन काम किया था।
अब इस शो में वो या तो स्क्रीन टाइम ले सकते हैं या फिर पॉल की तरह फैंस को एंटरटेनमेंट दे सकते हैं। वैसे हो चाहे कुछ भी दो घंटे के शो में ज़्यादा मौके और तरीके हैं जिससे क्रिस्प एक्शन किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय जिन्हें All Elite Wrestling द्वारा भविष्य में साइन किया जाना चाहिए
इस आर्टिकल में हम नज़र डालते हैं उन बातों पर जो शो में हो सकती हैं:
#4 कार्मेला, निकी क्रॉस को समझाने का प्रयास करती हैं
निकी क्रॉस को पहले नाओमी और नटालिया ने रॉ में समझाया था और इस हफ्ते कार्मेला ने भी उन्हें मोमेंट ऑफ़ ब्लिस के दौरान समझाना चाहा। इसके बावजूद वो एलेक्सा के साथ हैं। ये मुमकिन है कि जब गॉडेस आकर बेली को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रही होंगी तब कार्मेला आकर उन्हें फिर से समझाने का प्रयास करें।
WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं