3 सुपरस्टार्स जिन्होंने इस हफ्ते Smackdown में अच्छा प्रदर्शन किया और 2 जो फ्लॉप रहे

एलेक्सा ब्लिस और शॉर्टी जी
एलेक्सा ब्लिस और शॉर्टी जी

इस हफ्ते स्मैकडाउन(Smackdown) का एपिसोड एक बार फिर धमाकेदार और मनोरंजक साबित हुआ है। Smackdown की शुरुआत रोमन रेंस के सैगमेंट से हुई जिसमें उन्होंने खुद को चीफ मानने से इंकार कर दिया और कहा कि जब तक जे उसो उन्हें और सम्मान नहीं देते तब तक वो इस सम्मान को स्वीकार नहीं करेंगे।

Ad
Ad

शो में केविन ओवेंस की वापसी हुई और KO शो में एलेक्सा ब्लिस मेहमान बनकर बाहर आई थीं। लूचा हाउस पार्टी के मेंबर्स में बहस हुई, जिससे अब संभावनाएं और भी बढ़ गई हैं कि ये टीम टूटने वाली है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में इशारों-इशारों में बताई

साशा बैंक्स ने शानदार प्रोमो दिया, वहीं सैमी जेन ने जैफ हार्डी को हराकर WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है। इन सभी सुपरस्टार्स के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 3 रेसलर्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और 2 जो फ्लॉप रहे।

जे उसो ने Smackdown में अच्छा प्रदर्शन किया

Ad

रोमन रेंस द्वारा हील टर्न लेने के बाद WWE Smackdown में निरंतर दिलचस्प और धमाकेदार चीजें देखने को मिल रही हैं। इस बीच एक ऐसी चीज भी देखने को मिली जिसकी शायद ही किसी ने उम्मीद की थी, वो जे उसो का एक सिंगल्स सुपरस्टार के तौर पर उभर कर सामने आना रहा।

ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन, 2 अक्टूबर 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

Smackdown के एपिसोड में रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ नियुक्त किया जाना था लेकिन उसो ने अपने भाई को ट्राइबल चीफ मानने से साफ इंकार कर दिया। यही कारण रहा कि रोमन ने उसो को हैल इन ए सैल पीपीवी के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच दिया है।

उस शानदार सैगमेंट के बाद उसो को सिंगल्स मैच में पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स के खिलाफ भी जीत मिली, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया है।

ये भी पढ़ें: अगले हफ्ते स्मैकडाउन में 2 दोस्तों के बीच होगा महामुकाबला, द फीन्ड भी मचाएंगे रिंग में कहर

शॉर्टी जी - फ्लॉप रहे

शेमस vs शॉर्टी जी
शेमस vs शॉर्टी जी

एक समय था जब शॉर्टी जी को मूव्स के आधार पर मौजूदा समय का कर्ट एंगल कहा जाने लगा था। एक वो समय था और एक आज का समय है जब वो लोअर-मिड कार्ड से खुद को बाहर ही नहीं निकाल पा रहे हैं।

Ad

Smackdown में उन्हें पूर्व WWE चैंपियन के खिलाफ चंद मिनटों में मात दी थी। इस मैच की एकमात्र अच्छी बात ये रही कि शेमस को ताकतवर दिखाया गया, जिसके बाद अब वो जल्द ही बिग ई को चुनौती देते हुए नजर आ सकते हैं।

एजे स्टाइल्स ने अच्छा प्रदर्शन किया

जे उसो vs एजे स्टाइल्स
जे उसो vs एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स जब भी रिंग में उतरते हें फैंस को हमेशा उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होती है। इस हफ्ते Smackdown में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। WWE ने जे उसो को एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में स्थापित करने का भार उनके कंधों पर डाला था।

Ad

स्टाइल्स ने एक आदर्श हील सुपरस्टार की भूमिका निभाई और जे उसो को ताकतवर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

जॉन मॉरिसन - फ्लॉप रहे

ओटिस vs जॉन मॉरिसन
ओटिस vs जॉन मॉरिसन

जॉन मॉरिसन WWE के सबसे प्रतिभाशाली सुपरस्टार्स में से एक हैं और WWE में काफी संख्या में चैंपियनशिप्स अपने नाम कर चुके हैं। लेकिन Smackdown के हालिया एपिसोड में उन्हें ओटिस के खिलाफ आसान हार का शिकार बनना पड़ा।

Ad

मॉरिसन इससे तो बेहतर के हकदार हैं और ओटिस जैसे सुपरस्टार के खिलाफ मिली हार से उनके कैरेक्टर को बहुत ठेस पहुंची है। अगर नियमित रूप से उन्हें इसी तरह हार मिलती रहीं तो उनकी WWE में वापसी व्यर्थ चली जाएगी।

एलेक्सा ब्लिस ने अच्छा प्रदर्शन किया

एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड
एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड

एलेक्सा ब्लिस ने चाहे Smackdown में कोई मैच ना लड़ा हो लेकिन केविन ओवेंस शो में उनका आना पूरे शो के सबसे दिलचस्प सैगमेंट्स में से एक रहा। ओवेंस द्वारा ब्लिस के कैरेक्टर में बदलाव के बारे में उनसे सवाल पूछा गया था।

इसी बीच द फीन्ड ने एंट्री लेकर ओवेंस को मैंडिबल क्लॉ लगाया और जिस तरह उस अटैक के बाद उन्होंने एलेक्सा ब्लिस की आँखों में देखा वो फैंस के लिए एक यादगार लम्हा बन गया।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications