परफॉर्मेंस सेंटर से WWE के एक्शन को देखने का एक अलग ही अनुभव रहा है। बिना दर्शकों से ये बात तो साफ हो गयी है रेसलिंग में स्टार्स और स्टोरीलाइन की तरह फैंस का भी अहम योगदान है। बेस्ट वर्स्ट की सीरीज में आपका स्वागत है।
WWE के हर एक एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें होती है और कुछ बुरी चीज़ें। कभी भी कोई भी एपिसोड पूरी तरह से श्रेष्ठ नहीं होता। फैंस उम्मीद करते हैं कि रेसलमेनिया सीजन में WWE अच्छे शोज़ देने का प्रयास करेगा लेकिन मजबूरन कंपनी को कुछ अलग प्रकार से एपिसोड को तय करना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:- 10 चौंकाने वाली चीज़ें जो साल 2020 में सभी WWE फैंस को चकित कर सकती है
आज स्मैकडाउन के एपिसोड में भी कुछ ऐसी चीज़ें ही हुई। WWE के पास इस समय काफी रोचक स्टोरीलाइन है लेकिन वो अच्छा शो नहीं दे पा रहे हैं। स्मैकडाउन का एपिसोड ज्यादा खास नहीं था। शो में सिर्फ 3 मैच हुए और कुछ सैगमेंट देखने को मिले।
इसलिए हम बात करने वाले हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।
#1 अच्छी बात: ड्रू गुलक का शिंस्के नाकामुरा को हराना
WWE ने पिछले कुछ हफ़्तों में एक नए स्टार को जन्म दिया है। ड्रू गुलक को मेन रोस्टर पर आए काफी समय हो गया था लेकिन उन्हें अच्छी बुकिंग नहीं मिल रही थी। डेनियल ब्रायन के साथ उन्हें स्टोरीलाइन में रखने के बाद उनकी किस्मत बदल गयी।
उन्होंने पिछले हफ्ते भी शानदार प्रदर्शन किया था और आज उनका मैच स्मैकडाउन के अहम स्टार्स में से एक शिंस्के नाकामुरा से हुआ। ड्रू की पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन पर जीत बढ़िया रही। WWE ने उन्हें जीत देकर अच्छा काम किया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#1 बुरी बात: ट्रिपल थ्रेट मैच
रेसलमेनिया में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मिज़-मॉरिसन, न्यू डे और द उसोज़ के बीच ट्रिपल थ्रेट लैडर मैच देखने को मिलेगा। WWE ने इसे लैडर मैच बनाकर काफी बढ़िया काम किया है।
इसके बावजूद भी हमें फिर द न्यू डे और द उसोज़ एक ही मैच में नजर आने वाले हैं। वे सालों से साथ लड़ रहे हैं और उन्होंने ढेरों मैच लड़ लिए हैं। इसके बजाय कोई एक टीम मिज़-मॉरिसन को चैलेंज करती तो शायद फैंस ज्यादा खुश होते।
ये भी पढ़ें:- मैं मुकदमा करके WWE WrestleMania को रद्द करा दूंगा और कंपनी को बंद कर दूंगा'
#2 अच्छी बात: फायरफ्लाई फन हाउस मैच
स्मैकडाउन के एपिसोड में ब्रे वायट का फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला और उन्होंने यहां अपने और जॉन सीना के मैच को हाइप करने का प्रयास किया। इस दौरान उन्होंने कई रोचक बातें बताई।
ब्रे वायट ने इस दौरान 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को फायरफ्लाई फन हाउस मैच के लिए चैलेंज किया। ये एक रोचक चीज़ रही और फैंस भी इस मैच को होते हुए देखना चाहते हैं। WWE ने बड़े मैच में कुछ अलग करने का निर्णय लिया है।
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में हों
#2 बुरी बात: पुराने मैच को दिखाना
WWE के पास काफी अच्छा रोस्टर है और वे अगर चाहे तो 2-3 और स्टार्स को बुलाकर एक अच्छा मैच बुक कर सकते हैं। इसके बावजूद भी उन्होंने ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सालों पुराना मैच दिखाया।
WWE पिछले कुछ हफ़्तों से यहीं कर रहा है और ये एक निराशाजनक चीज़ है क्योंकि फैंस समय बर्बाद करके पुराने रेसलमेनिया मैचों को देखने मे कभी रुचि नहीं रखेंगे। इसके बजाय WWE किसी स्टार को 20-25 मिनट का एक मैच लड़ने का मौका दे सकता था।
ये भी पढ़ें:- 5 शानदार चीज़ें जो रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के WrestleMania 36 में होने वाले मैच में हो सकती है
#3 अच्छी बात: किंग कॉर्बिन और इलायस
किंग कॉर्बिन और इलायस का मैच जब WWE ने बुक किया था, तब फैंस को शायद ही मैच में रुचि होगी क्योंकि अचानक से ये मुकाबला तय हो गया था। इसके बावजूद दोनों स्टार्स अपने मैच की हाइप बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं।
स्मैकडाउन के एपिसोड में इलायस ने किंग कॉर्बिन के लिए गाना गाया था। इसके बाद किंग ने उनपर अटैक किया और उन्हें ऊपर से नीचे धकेल दिया। ये देखने मे काफी डरावना था लेकिन इसके दोनों के मैच को रोचक बना दिया है।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर के 3 सबसे शानदार मैच
#3 बुरी बात: विमेंस चैंपियनशिप का बिल्ड-अप
WWE ने लगभग हर एक रेसलमेनिया मैच के लिए अच्छा बिल्ड-अप बनाया है लेकिन स्मैकडाउन की विमेंस चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन पर ध्यान नहीं दिया। स्मैकडाउन में भी ये चीज़ साफ तौर पर नजर आई।
WWE इस जगह एक बड़ा ब्रॉल बुक कर सकता था लेकिन इसके बजाय उन्होंने एक ऐसा सैगमेंट तय किया जो किसी भी फैन को पसंद नहीं आया होगा। इसके अलावा साशा बैंक्स और बेली के एंगल को भी आगे नहीं बढ़ाया और उन्हें अभी भी दोस्त की तरह दिखाया।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में रोमन रेंस के 3 सबसे शानदार मैच