SmackDown: WWE SmackDown का इस हफ्ते बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) के इस एपिसोड में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने एलए नाइट (LA Knight) के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) & जिमी उसो (Jimmy Uso) को हराया। इसके अलावा शो में सीएम पंक (CM Punk) का सैगमेंट भी देखने को मिला।
साथ ही, बॉबी लैश्ले और सैंटोस इस्कोबार ने यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बनाई। इस हफ्ते SmackDown का एपिसोड अच्छा था लेकिन इसमें कुछ साधारण चीज़ें भी देखने को मिली थीं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 4 बड़ी गलतियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown के एपिसोड में देखने को मिलीं।
4- WWE SmackDown में Dragon Lee को टाइटल मैच से पहले हार देना
ड्रैगन ली ने इस हफ्ते SmackDown में यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट मैच में सैंटोस इस्कोबार का सामना किया था। इस मुकाबले के दौरान नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो भी रिंगसाइड पर मौजूद थे। इस मैच में ली ने इस्कोबार को कड़ी टक्कर दी थी।
हालांकि, अंत में सैंटोस ने ड्रैगन को फैंटम ड्राइवर देने के बाद पिन करते हुए मैच जीत लिया था। देखा जाए तो ड्रैगन ली को NXT Deadline में डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप मैच लड़ना है। यही कारण है कि इस टाइटल मुकाबले से पहले ली को हार नहीं मिलनी चाहिए थी।
3- WWE SmackDown में Asuka vs Charlotte Flair मैच का बेकार अंत
इस हफ्ते SmackDown में ओस्का का शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में ओस्का और शार्लेट के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी। फ्लेयर ने अंत में ओस्का को अपने सबमिशन मूव में जकड़ लिया था और ऐसा लगा था कि वो यह मैच जीत जाएंगी।
हालांकि, जल्द ही बेली ने इस मैच में दखल देकर ओस्का की मैच में वापसी करा दी थी। इसके बाद ओस्का ने शार्लेट फ्लेयर को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया था। देखा जाए तो इस बड़े मैच का रोलअप के जरिए अंत करना बेकार तरीका था और इस मुकाबले को अलग तरीके से खत्म करना चाहिए था।
2- WWE SmackDown में Aj Styles की इस हफ्ते भी वापसी नहीं होना
एजे स्टाइल्स को WWE टीवी पर नज़र आए हुए एक महीने से ज्यादा समय बीत चुका है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हफ्ते SmackDown में स्टाइल्स की वापसी होने की बात कही गई थी। हालांकि, फिनॉमिनल वन की इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी वापसी नहीं कराई गई।
PWI ने हाल ही में अपने रिपोर्ट में बताया कि एजे स्टाइल्स WWE में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, क्रिएटिव कारणों की वजह से स्टाइल्स की वापसी टाल दी गई है। देखा जाए तो एजे की वापसी को आगे बढ़ाना सही नहीं है और उनकी जल्द-से-जल्द वापसी कराके द ब्लडलाइन के साथ स्टोरीलाइन आगे बढ़ाना चाहिए।
1- WWE SmackDown में CM Punk के सैगमेंट में पॉल हेमन का दखल देखने को नहीं मिलना
SmackDown में इस हफ्ते सीएम पंक का वापसी के बाद सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान उन्होंने रोमन रेंस के SmackDown में नज़र नहीं आने को लेकर उनका मजाक उड़ाया। इसके बाद उन्होंने पॉल हेमन का जिक्र करते हुए ट्राइबल चीफ को याद दिलाया कि वो भी हेमन के क्लाइंट रह चुके हैं।
इस वजह से पॉल हेमन का सीएम पंक के सैगमेंट में दखल देखने का मतलब बनता था लेकिन हेमन इस सैगमेंट के दौरान नज़र नहीं आए थे। देखा जाए तो WWE ने इस हफ्ते SmackDown में बहुत बड़ा मौका गंवा दिया और अगर पंक के प्रोमो में पॉल दखल देते तो यह बेहतर सैगमेंट साबित होता।