WWE SmackDown में हुए 4 चीजें जिसने फैंस को पूरी तरह निराश कर दिया

WWE SmackDown में हुए चीजें जिसने फैंस को पूरी तरह निराश कर दिया
WWE SmackDown में हुए चीजें जिसने फैंस को पूरी तरह निराश कर दिया

WWE का इस हफ्ते का स्मैकडाउन (SmackDown) शो अब खत्म हो चुका है। इस शो में काफी अच्छा एक्शन था जिसकी वजह से फैंस को काफी अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ। एक पूर्व रेसलर ने इस शो में भी वापसी की लेकिन पिछले हफ्ते हुई वापसी की जगह इस हफ्ते की वापसी से वो रोमांच पैदा नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगे

रेसलर्स अपने करियर को बनाने का प्रयास करते हैं लेकिन जब उन्हें मौके ही ऐसे दिए जाएं जिससे उनका किरदार और करियर खराब हो तो उसमें कोई क्या ही कह और कर सकता है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं उन पलों के बारे में जिनके सीधे या परोक्ष तौर पर होने से शो में एक निराशा का माहौल देखने को मिला।

#4 वापसी कर रही WWE सुपरस्टार जेलिना वेगा को मिली हार

एक सुपरस्टार जब वापसी करता है तो उसे ये उम्मीद होती है कि उसको अपने पहले मैच में जीत मिलेगी। जेलिना वेगा एक ऐसी रेसलर हैं जिनके जाने पर सभी नाराज एवं हैरान थे लेकिन फिर कुछ वक्त पहले ये खबर आई कि ये परफॉर्मेंस सेंटर में देखी गई हैं। इनके रियल लाइफ पति एलिस्टर ब्लैक को WWE ने उसी समय रिलीज किया था।

ये भी पढ़ें: WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

इस वजह से ये कयास थे कि ये भी कंपनी से दूर हो जाएंगी लेकिन इसके उलट इन्होंने इस हफ्ते वापसी कर ली। ऐसे में अफवाहों का बाजार गर्म है कि जल्द ही एलिस्टर ब्लैक भी वापसी कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो वो अच्छा होगा लेकिन वापसी वाले मैच में वेगा को हार दिलाना अच्छा नहीं था।

ये भी पढ़ें: जॉन मोक्सली का जल्द हो सकता है खतरनाक मुकाबला, WWE दिग्गज ने भी मैच में शामिल होने की जताई इच्छा

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

#3 SmackDown टैग टीम चैंपियंस का लगातार दूसरे हफ्ते नदारद रहना

youtube-cover

एक चैंपियन होना जिम्मेदारी वाला काम है और आपको चैंपियन इसीलिए बनाया जाता है ताकि आप शो में आएं और दूसरों को आगे बढ़ने का मौका दें। कंपनी का गोल्ड प्राप्त करना सबके लिए आसान नहीं है लेकिन अगर आप टाइटल जीतने के बाद उसका प्रदर्शन करने के लिए शो में ही नहीं होंगे तो उससे सबको नुकसान होगा।

ऐसे में टैग टीम डिवीजन के मनोबल पर बुरा प्रभाव पड़ता है और ये कंपनी को भी बुरी स्थिति में ला देता है। WWE के SmackDown शो में टैग टीम चैंपियन रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो की जोड़ी इस हफ्ते भी गायब थी। ये एक गलत बात है और अगर स्पष्ट शब्दों में कहा जाए तो साथी रेसलर्स का अपमान करने के समान है।

#2 बेली-ब्लेयर की फिउड जारी रखना

बियांका ब्लेयर एक फाइटिंग चैंपियन हैं और बेली एक अच्छी हील लेकिन आप एक ही लड़ाई को बार बार नहीं देख सकते हैं। फैंस भी ये चाहेंगे और खुद ब्लेयर भी कि वो अलग अलग सुपरस्टार्स के साथ मैच लड़कर अपनी विविधता को साबित कर सकें लेकिन उसके लिए चेयरमैन की अनुमति महत्वपूर्ण होगी।

अगर बेली और ब्लेयर की लड़ाई का इस्तेमाल साशा बैंक्स की वापसी के लिए हो रहा है तो ये सही माना जा सकता है लेकिन वो तो तय मैच से पहले ही वापस आ रही हैं तो ऐसे में इस लड़ाई को करने का क्या लाभ? जब आपके पास रोस्टर में रेसलर्स कम हों तो सबको मौका मिलना चाहिए पर शायद WWE ऐसा नहीं सोचती है।

#1 रोमन रेंस का नजर नहीं आना

अगर लाकर रूम लीडर ही गायब होगा तो शो में वो रोमांच कहाँ से रहेगा। ये बात समझनी जरूरी है और रोमन रेंस की गैर मौजूदगी इस हफ्ते रोमांच में आई कमी का एक अहम कारण हो सकता है। रोमन रेंस भले ही हील हैं लेकिन वो हमेशा ही अच्छा काम करते हैं और ऐसे में आपको उन्हें शो में रखना ही चाहिए।

यदि कोई व्यक्तिगत कारणों से रिंग से दूर है तो वो बात समझ में आती है। इसके अलावा अगर कहानी को बेहतर बनाने के लिए ऐसा किया गया है तो वो भी समझ में आता है लेकिन अगर कोई रेसलर बिना किसी कारण के ही रिंग से दूर हो और वो भी एक बड़ा चैंपियन तो ये बात शो के खिलाफ जाती है।