WWE का इस हफ्ते का स्मैकडाउन (SmackDown) शो अब खत्म हो चुका है। इस शो में काफी अच्छा एक्शन था जिसकी वजह से फैंस को काफी अच्छा अनुभव प्राप्त हुआ। एक पूर्व रेसलर ने इस शो में भी वापसी की लेकिन पिछले हफ्ते हुई वापसी की जगह इस हफ्ते की वापसी से वो रोमांच पैदा नहीं हुआ।ये भी पढ़ें: 5 बातें जो आप WWE हॉल ऑफ फेमर और रुस्तम-ए-हिन्द Dara Singh जी के बारे में नहीं जानते होंगेरेसलर्स अपने करियर को बनाने का प्रयास करते हैं लेकिन जब उन्हें मौके ही ऐसे दिए जाएं जिससे उनका किरदार और करियर खराब हो तो उसमें कोई क्या ही कह और कर सकता है। ऐसे में आइए आपको बताते हैं उन पलों के बारे में जिनके सीधे या परोक्ष तौर पर होने से शो में एक निराशा का माहौल देखने को मिला।#4 वापसी कर रही WWE सुपरस्टार जेलिना वेगा को मिली हार.@YaOnlyLivvOnce picks up another BIG win on #SmackDown!#ZelinaVega #MITB @TheaTrinidad pic.twitter.com/AgFB9eYfCW— WWE (@WWE) July 3, 2021एक सुपरस्टार जब वापसी करता है तो उसे ये उम्मीद होती है कि उसको अपने पहले मैच में जीत मिलेगी। जेलिना वेगा एक ऐसी रेसलर हैं जिनके जाने पर सभी नाराज एवं हैरान थे लेकिन फिर कुछ वक्त पहले ये खबर आई कि ये परफॉर्मेंस सेंटर में देखी गई हैं। इनके रियल लाइफ पति एलिस्टर ब्लैक को WWE ने उसी समय रिलीज किया था।ये भी पढ़ें: WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरानइस वजह से ये कयास थे कि ये भी कंपनी से दूर हो जाएंगी लेकिन इसके उलट इन्होंने इस हफ्ते वापसी कर ली। ऐसे में अफवाहों का बाजार गर्म है कि जल्द ही एलिस्टर ब्लैक भी वापसी कर सकते हैं। यदि ऐसा होता है तो वो अच्छा होगा लेकिन वापसी वाले मैच में वेगा को हार दिलाना अच्छा नहीं था।ये भी पढ़ें: जॉन मोक्सली का जल्द हो सकता है खतरनाक मुकाबला, WWE दिग्गज ने भी मैच में शामिल होने की जताई इच्छाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।