फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के एपिसोड का यादगार डेब्यू हुआ। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शो की जबरदस्त बुकिंग की जिसके बाद फैंस इस एपिसोड को लंबे समय तक याद रखेंगे। शो में द रॉक की वापसी देखने को मिली तो वहीं ब्रॉक लैसनर ने मात्र 5 सेकेंड्स में ही WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।
ये भी पढ़ें: WWE Smackdown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 4 अक्टूबर, 2019
इसके अलावा शो में कई ऐसे मुकाबले और सैगमेंट देखने को मिले जिससे फैंस को एक धमाकेदार शो देखने को मिला। द रॉक की वापसी इस बात का सबूत है कि WWE अपने किसी भी प्रतिद्वंदी को हल्के में लेने की कोशिश नहीं कर रही है।
द रॉक का स्मैकडाउन में आना न केवल शो के लिए बल्कि ब्रांड के लिए बेहद शानदार रहा। एक फैन होने के नाते हमें भी यह शो बेहद पसंद आया लेकिन इस शो में कुछ गलतियां ऐसी थी जिन्हें फैंस ने नज़र अंदाज कर दिया।
वैसे भी हर शो में कोई न कोई गलती रह ही जाती है। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं स्मकैडाउन के इस हफ्ते के एपिसोड में हुई 3 बड़ी गलतियों पर।
एरिन एंड्रयूज WWE के बारे में नहीं जानती हैं
शो में सबसे बड़ी गलती तब देखने को मिली जब फॉक्स की रिपोर्टर एरिन एंड्रयूज ने द न्यू डे का इंटरव्यू लिया। एरिन एंड्रयूज ने इंटरव्यू के दौरान कोफी किंग्सटन से सवाल पूछते हुए कहा कि आप WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले हैं।
लेकिन असल में ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप के लिए कोफी को चैलेंज करने वाले थे। हमारे ख्याल से एरिन को अभी WWE से जुड़ी सभी चीजें सीखने में थोड़ा समय लगेगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं