ब्रे वायट ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही इस बात की घोषणा कर दी थी वो स्मैकडाउन शो में इस बार फायरफ्लाई फन हाउस में एक नये सदस्य की घोषणा करेंगे। उनके इस ऐलान के बाद इस बात की चर्चा हो गई थी कि शायद वो अपने किरदार में विस्तार के लिए सिस्टर ऐबिगेल को ला सकते हैं। उनके इस किरदार के लिए फैंस लिव मॉर्गन को सोच रहे थे। गौरतलब है कि मॉर्गन इस समय रिंग से दूर हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि वो अपने करैक्टर में बदलाव कर के स्मैकडाउन में वापसी कर सकती हैं। लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ और फैंस को लिव मॉर्गन की वापसी देखने को नहीं मिली। तो आइये जानते हैं वो 5 कारण जिस वजह से मॉर्गन ब्रे वायट के फायरफ्लाई फन हाउस का हिस्सा नहीं बनी:#5 ब्रायन और ब्रे वायट के बीच फ्यूड खत्म होने की वजह सेLIVE | #TheFiend @WWEBrayWyatt appears on #SmackDown promising a new face. He drags @WWEDanielBryan down to hell and begins... well... we don't know. #WWEAustralia pic.twitter.com/RINILddMsS— WWE Australia (@WWEAustralia) November 30, 2019सर्वाइवर सीरीज़ में डेनियल ब्रायन का सामना ब्रे से हुआ था। इस मैच में ब्रायन को हार का समाना करना पड़ा था। इस मैच में ब्रे को WWE की सबसे ताकतवत फ़ोर्स के रूप में दिखाया था। जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि इन दोनों का सामना आगे भी हो सकता है। ये भी पढ़ें: पूर्व चैंपियन ने WWE से खुद को रिलीज़ करने की मांग की, उनके दुश्मन ने कहा- भाग जाओ, रिटायर हो जाओ या कंपनी छोड़ दोजिसमें लिव मॉर्गन ब्रे को जीत हासिल करने में मदद कर सकती हैं। लेकिन इस समय WWE किसी भी तरह से ब्रे वायट को कमजोर नहीं दिखाना चाहती हैं। इस वजह से भी WWE ने उन्हें इस सैंगमेंट का हिस्सा नहीं बनाया गया। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं