सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) से पहले हुआ WWE का आखिरी शो अब खत्म हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत ज्यादा शानदार तो नहीं रहा, लेकिन इस हफ्ते काफी कुछ ऐसा हुआ जोकि पूरी तरह से देखने लायक था। SmackDown में इस हफ्ते रॉ (Raw) के कई सुपरस्टार्स नजर आए, तो साथ ही में कई जबरदस्त मुकाबले भी देखने को मिले।यह भी पढ़ें: Survivor Series 2020: 5 बड़ी चीज़ें जिनके होने से पूरा WWE यूनिवर्स हैरान हो जाएगाWWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के बीच SmackDown में कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिली और इसके अलावा मेन इवेंट में जे उसो और डेनियल ब्रायन के बीच जबरदस्त मुकाबला भी हुआ। सर्वाइवर सीरीज के लिए SmackDown की मेंस और विमेंस टीम के सभी नाम सामने आ चुके हैं और अब दोनों ही टीमें काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं।यह भी पढ़ें - WWE Survivor Series 2020: 4 गलतियां जो बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिएवैसे तो WWE ने Survivor Series को हाइप करने की काफी कोशिश की और साथ ही में उन्होंने आगे के लिए कुछ स्टोरीलाइन की झलक भी दिखा दी। अब बिना किसी देरी के हम 5 चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते SmackDown के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।#) WWE SmackDown में ओटिस को मिला बड़ा मौकाOH YEAAAHHH!!!!Your final member of the Men's side of #TeamSmackDown is... @otiswwe! pic.twitter.com/LCxzImxwwG— WWE (@WWE) November 21, 2020हैल इन ए सैल पीपीवी में जब ओटिस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट हार गए थे औऱ उसके बाद जब वो सर्वाइवर सीरीज के लिए SmackDown की टीम में जगह नहीं बना पाए तो ऐसा लग रहा था कि अब WWE में उन्हें पुश नहीं मिलेगा।यह भी पढ़ें- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मन की बेइज्जती, WWE दिग्गज की चौंकाने वाली हारहालांकि पिछले हफ्ते ओटिस ने डॉल्फ जिगलर को शिकस्त दी और बैकस्टेज चैड गेबल के साथ उनका जबरदस्त प्रोमो देखने को मिला। इस हफ्ते एडम पीयर्स ने ऐलान किया कि सर्वाइवर सीरीज में टीम SmackDown के आखिरी मेंबर ओटिस होंगे।यह दिखाता है कि WWE का विश्वास अभी भी ओटिस के ऊपर बना हुआ है और निश्चित ही एक बार फिर उम्मीद जगने लगी है कि ओटिस को बड़ा पुश मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि सर्वाइवर सीरीज में ओटिस कैसा प्रदर्शन करते हैं।The field for the 5-on-5 Men’s #SurvivorSeries Elimination Match is set! https://t.co/iAn5nVz9b7 pic.twitter.com/T7KPr1XiJd— WWE (@WWE) November 21, 2020