WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने दिग्गज को लगातार 11वें मैच में दी शिकस्त, SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद हुआ जबरदस्त मुकाबला 

..
मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस
WWE SmackDown के ऑफ-एयर होने के बाद हुआ जबरदस्त मैच

Seth Rollins: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के ऑफ एयर होने के बाद मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) इन-रिंग एक्शन में दिखाई दिए। अपने पुराने दुश्मन शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद उन्होंने एक दिलचस्प रिकॉर्ड बना लिया है।

कुछ ही महीने पहले सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा के बीच जबरदस्त दुश्मनी देखने को मिली थी। हालांकि, हर बार जीत मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस की ही हुई थी। दोनों ही स्टार्स फिर से एक बार टाइटल के लिए हालिया ब्लू ब्रांड शो के ऑफ एयर होने के बाद भिड़े थे। हर बार की तरह इस बार भी सैथ रॉलिंस विजयी रहे थे। इस जीत के साथ विजिनरी ने किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल के खिलाफ अपनी एक दिलचस्प स्ट्रीक को आगे बढ़ा दिया है। सैथ ने इस साल नाकामुरा को लगातार 11वें मुकाबले में मात दी है।

पिछले कुछ महीने से शिंस्के नाकामुरा के कैरेक्टर में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। अब वो ज्यादा गंभीर दिखाई देते हैं। सैथ के साथ कुछ ही महीने पहले हुई स्टोरीलाइन इसका बेहतरीन उदाहरण है। वहीं सैथ की बात करें तो यह माना जा रहा है कि रोड टू WrestleMania 40 के दौरान फैंस को उनके और सीएम पंक की स्टोरीलाइन की शुरुआत देखने मिल सकती है।

WWE Raw में Seth Rollins करेंगे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड

इस हफ्ते हुए WWE Raw के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर ने मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को कन्फ्रंट करते हुए रीमैच की मांग की थी। रॉलिंस ने स्कॉटिश स्टार को बताया कि अगले हफ्ते वो जे उसो के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। इसके बाद ड्रू ने सैथ पर हमला कर दिया था। हालांकि, थोड़ी ही देर बाद जे ने रिंग में आकर सैथ रॉलिंस को बचाया था।

इसके अलावा रेड ब्रांड शो में फैंस को एक नई स्टोरीलाइन की शुरुआत भी देखने को मिली थी। शिंस्के नाकामुरा ने कोडी रोड्स पर पीछे से मिस्ट फेंक कर हमला कर दिया था। पिछले कई दिनों से शिंस्के किसी स्टार के खिलाफ स्टोरीलाइन के संकेत दे रहे थे। अब देखना होगा कि आने वाले रेड ब्रांड शो में क्या देखने मिलता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now