WWE SmackDown: 5 बड़ी बातें जो WrestleMania से पहले स्मैकडाउन के आखिरी एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई 

WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ धमाकेदार चीज़ें हुईं
WWE SmackDown में इस हफ्ते कुछ धमाकेदार चीज़ें हुईं

SmackDown: WWE ने इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) के एपिसोड के जरिए रेसलमेनिया (WrestleMania) XL के बिल्ड-अप का अंत कर दिया। SmackDown के इस एपिसोड में आंद्रे द जायंट बैटल रॉयल मैच, जे उसो (Jey Uso) vs सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) जैसे कुछ बेहतरीन मुकाबले देखने को मिले। हालांकि, रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) शो में नज़र नहीं आए।

इन दोनों की अनुपस्थिति में उनके दुश्मन सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स बवाल मचाते हुए दिखाई दिए। इसके साथ ही भविष्य के लिए कई चीज़ें भी टीज़ की गई। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania से पहले WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड के जरिए इशारों-इशारों में बताई गई।

5- WWE सुपरस्टार ब्रॉन्सन रीड को WrestleMania के बाद किसी बड़े फिउड का हिस्सा बनाया जा सकता है

ब्रॉन्सन रीड WrestleMania XL के मैच कार्ड में जगह नहीं बना पाए। हालांकि, इस इवेंट के बिल्ड-अप के दौरान उन्हें बेहतरीन बुकिंग दी गई। ब्रॉन्सन कुछ हफ्ते पहले आईसी चैंपियन गुंथर के WrestleMania प्रतिद्वंदी सैमी ज़ेन को हराते हुए दिखाई दिए थे। रीड इस हफ्ते SmackDown में हुए आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच का भी हिस्सा थे।

उन्होंने इस मुकाबले के अंतिम पलों में आईवार को एलिमिनेट करते हुए अपने करियर में पहली बार यह बड़ा मैच जीता। ऐसा लग रहा है कि WWE के पास पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन को लेकर बड़े प्लान मौजूद हैं और कंपनी WrestleMania के बाद उन्हें बड़े फिउड का हिस्सा बनाने का फैसला कर सकती है।

4- WWE WrestleMania XL में यूएस चैंपियन लोगन पॉल की हालत काफी खराब हो सकती है

लोगन पॉल को WrestleMania XL में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान रैंडी & केविन टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये दोनों दिग्गज इस हफ्ते SmackDown में मिलकर लोगन पर हमला करते हुए भी नजर आए।

एपेक्स प्रिडटेर और द प्राइजफाइटर WrestleMania में होने जा रहे यूएस चैंपियनशिप मैच के दौरान भी सोशल मीडिया स्टार के खिलाफ टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि मैच के दौरान लोगन पॉल की हालत काफी खराब हो सकती है। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि लोगन अपना यूएस टाइटल रिटेन कर पाने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं।

3- WWE WrestleMania XL में जजमेंट डे से टैग टीम टाइटल जीतना होगा मुश्किल

WWE WrestleMania XL में टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे लैडर मुकाबले में जगह बना चुके न्यू कैच रिपब्लिक और ऑस्टिन थ्योरी & ग्रेसन वॉलर के बीच इस हफ्ते SmackDown में मैच देखने को मिला। न्यू कैच रिपब्लिक इस मुकाबले में विजयी रहे। वहीं, मैच के बाद जजमेंट डे ने इन दोनों टीमों पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

इस चीज़ के जरिए इस फैक्शन ने लैडर मैच में शामिल बाकी 3 टीमों को भी चेतावनी दे दी। ऐसा लग रहा है कि फिन बैलर & डेमियन प्रीस्ट लैडर मैच के दौरान जेडी मैकडॉना & डॉमिनिक मिस्टीरियो की मदद लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि बाकी टीमों के लिए फिन & डेमियन को लैडर मैच जीतने से रोकना काफी मुश्किल होगा।

2- WWE WrestleMania XL में रे मिस्टीरियो को एंड्राडे या कार्लिटो से धोखा मिल सकता है

रे मिस्टीरियो को WrestleMania XL में ड्रैगन ली के साथ मिलकर टैग टीम मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो & सैंटोस इस्कोबार का सामना करना था। हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में ड्रैगन किसी अनजान शख्स द्वारा किए हमले में चोटिल होकर मैच से बाहर हो गए। गौर करने वाली बात यह है कि हमले के बाद ली के पास कार्लिटो दिखाई दिए।

यही नहीं, SmackDown के इस एपिसोड में एंड्राडे ने सैंटोस इस्कोबार & डॉमिनिक मिस्टीरियो पर हमला करके रे मिस्टीरियो के साथ आते हुए सभी को हैरान कर दिया। अब एंड्राडे ही टैग टीम मैच में रे के पार्टनर होने वाले हैं। संभव है कि यह पूर्व AEW सुपरस्टार की चाल हो सकती है और कार्लिटो भी इस वक्त संदेह के घेरे में आ चुके हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि रे को WrestleMania में इन दोनों में से किसी एक सुपरस्टार से धोखा मिल सकता है।

1- WWE WrestleMania XL में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की वापसी करा सकते हैं कोडी रोड्स

कुछ हफ्ते पहले Raw में द रॉक द्वारा कोडी रोड्स पर किए हमले के दौरान बैकग्राउंड में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की तस्वीर दिखाकर उनकी वापसी के संकेत दिए गए थे। अब खुद कोडी ने स्टोन कोल्ड की वापसी के संकेत दे दिए हैं। बता दें, रोड्स ने इस हफ्ते SmackDown में जे उसो को ब्लडलाइन के हमले से बचाने के बाद सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर जिमी उसो & सोलो सिकोआ पर हमला कर दिया

इसके बाद अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा कि वो द ब्लडलाइन के फाउंडशेन को शैटर (तहस-नहस) कर देंगे। देखा जाए तो स्टीव ऑस्टिन के थीम सॉन्ग का नाम ग्लास शैटर है। इस चीज़ के जरिए कोडी रोड्स ने शायद द रॉक को इशारों में बताया है कि उनके सबसे बड़े दुश्मन उनकी हालत खराब करने के लिए वापसी करने वाले हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now