Best & Worst SmackDown (28 March 2025): WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का एपिसोड लंदन, इंग्लैंड से लाइव देखने को मिला था। शो में कई सारे बड़े सुपरस्टार्स नज़र आए थे। WWE ने मैचों और सैगमेंट द्वारा WrestleMania 41 को हाइप करने का पूरा प्रयास किया। शो के दौरान हुई कुछ चीजें एकदम तगड़ी रही, वहीं कुछ ने निराश कर दिया। इस आर्टिकल में हम SmackDown के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों के बारे में चर्चा करने वाले हैं। 1- WWE SmackDown की अच्छी बात: रोमन रेंस का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown के एपिसोड में सबसे ज्यादा शानदार चीज कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट रही। इसमें रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस ने हिस्सा लिया। लंदन के फैंस ने तीनों को बेहतरीन रिएक्शन दिया। पॉल हेमन ने सीएम पंक को बताया कि आखिर उन्हें WrestleMania मेन इवेंट करने का मौका मिलने वाला है। सीएम पंक बेहद भावुक हो गए। इसी बीच सैथ रॉलिंस का गुस्सा फूटा और फिर रोमन रेंस ने पंक को उन्हें धन्यवाद कहने के लिए बोला। यह पूरा ही सैगमेंट शुरुआत से लेकर अंत तक एकदम जबरदस्त रहा। इस हफ्ते भले ही ब्रॉल नहीं हुआ लेकिन इस सैगमेंट ने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है। 1- बुरी बात: WWE चैंपियन कोडी रोड्स के सैगमेंट का कोई अर्थ नहीं निकलना View this post on Instagram Instagram PostWWE SmackDown की शुरुआत में कोडी रोड्स का प्रोमो देखने को मिला। उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ अपने मैच को हाइप किया। बाद में रैंडी ऑर्टन ने दखल दिया और फिर ड्रू मैकइंटायर भी आए। यहां से रैंडी और ड्रू के बीच मैच ऑफिशियल हो गया लेकिन कोडी रोड्स का शो में नज़र आने का अर्थ समझ नहीं आया। कोडी रोड्स एपिसोड में अपना योगदान किसी तरह से नहीं दे पाए। उनकी जॉन सीना के साथ स्टोरी में भी सुधार नहीं हुआ। WWE चाहता, तो उनका कोई मैच बुक कर सकता था। इससे WrestleMania 41 से पहले रोड्स जीत दर्ज करके मोमेंटम हासिल कर लेते। हालांकि, WWE ने उनकी बुकिंग के मामले में गलती कर दी। 2- अच्छी बात: WWE SmackDown में जेकब फाटू का खतरनाक रूप View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू ने काफी कम समय में फैंस के दिल में अपनी जगह बना ली है। इसका बड़ा कारण यह है कि वो बेहद डॉमिनेंट हैं और रिंग में किसी को भी धराशाई करने का दम रखते हैं। SmackDown के एपिसोड में फाटू का जबरदस्त तरीके से गुस्सा फूटा। उन्होंने एलए नाइट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के यूएस टाइटल मैच में दखल दिया। यह मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो गया। बाद में जेकब ने एलए नाइट की हालत खराब की और फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हिप अटैक की बारिश की। नए ब्लडलाइन मेंबर ने ब्रॉन को दो बार टॉप रोप मूनसॉल्ट भी दे दिया। फाटू अगर इसी तरह से आगे बढ़ते गए, तो उन्हें टॉप स्टार बनने से कोई नहीं रोक सकता। 2- बुरी बात: WWE WrestleMania से पहले रैंडी ऑर्टन की हार View this post on Instagram Instagram PostSmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच देखने को मिला। रैंडी WrestleMania 41 का हिस्सा बनने वाले हैं। वो इस शो में केविन ओवेंस के खिलाफ लड़ने वाले हैं। फैंस मैच के लिए बेहद उत्साहित हैं लेकिन रैंडी ऑर्टन को SmackDown में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। WrestleMania करीब है और इसके पहले रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गज का इस तरह से पिन होकर हारना एकदम खराब बात है। इससे रैंडी का मोमेंटम खत्म हो रहा है और एक तरह से उनके ग्रैंडेस्ट स्टेज पर होने वाले मैच को नुकसान होगा। WWE को इस मैच का DQ या नो कॉन्टेस्ट से अंत करना चाहिए था। इस तरह के मैच खत्म करने से सिर्फ रैंडी को नुकसान हुआ है।