WWE SmackDown, 31 मई 2024: 2 अच्छी चीज़ें जो स्मैकडाउन में देखने को मिलीं और 2 जो बहुत बुरी रहीं

Ujjaval
WWE SmackDown के एपिसोड में चैंपियन की बुकिंग कमजोर रही
WWE SmackDown के एपिसोड में चैंपियन की बुकिंग कमजोर रही

WWE SmackDown Best & Worst: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी जबरदस्त रहा। इस शो द्वारा WWE ने क्लैश एट द कैसल (Clash at the Castle) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए बिल्डअप शुरू कर दिया। SmackDown में कुछ सैगमेंट्स और मैचों ने मुख्य रूप से प्रभावित किया है।

Ad

इसी वजह से ब्लू ब्रांड की कुछ चीज़ों को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया। इसी बीच कुछ बुकिंग निर्णय उतने खास नहीं रहे। इस आर्टिकल में हम WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड की 2 अच्छी और 2 बुरी बातों को लेकर चर्चा करने वाले हैं।

1- WWE SmackDown की अच्छी बात: एजे स्टाइल्स का मेन इवेंट सैगमेंट

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड में एजे स्टाइल्स का शानदार सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने रिंग में आकर प्रोमो कट किया और रिटायरमेंट का ऐलान किया। उन्होंने फैंस के साथ भावुक पल शेयर किया और फिर गुड ब्रदर्स (ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन) को गले लगाया। उन्होंने कोडी रोड्स को बुलाया और बताया कि वो SmackDown की जिम्मेदारी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के हाथ में सौंप रहे हैं।

रोड्स ने भी फिनॉमिनल वन की तारीफ की और उनका हाथ ऊपर किया। अचानक से फिनॉमिनल वन ने कोडी रोड्स पर हमला किया और उन्हें स्टाइल्स क्लैश मूव भी दिया। गुड ब्रदर्स भी उनके प्लान में मिले हुए थे और उन्होंने ऑफिशियल्स को दखल देने से रोका। यह पूरा सैगमेंट काफी मनोरंजक रहा था।

1- बुरी बात: WWE SmackDown में उपस्थित सभी चैंपियन को कमजोर दिखाना

Ad

WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में कंपनी ने अपने टॉप स्टार्स को सबसे ज्यादा कमजोर दिखाया। शो की शुरुआत में WWE विमेंस चैंपियन बेली पर पाइपर निवेन ने बुरी तरह से हमला किया। बाद में टैग टीम मैच में चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन को बेली और नेओमी पर जीत मिली। चैंपियन को हार का सामना करना पड़ा।

इसके साथ ही WWE टैग टीम चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी को टॉमैसो चैम्पा के खिलाफ कमजोर दिखाया गया और हार के लिए बुक किया। मेन इवेंट सैगमेंट में एजे स्टाइल्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को धोखा देते हुए उनपर भी हमला कर दिया। देखा जाए तो शो में नज़र आए सभी चैंपियन कमजोर तरीके से बुक किए गए।

2- अच्छी बात: WWE SmackDown में द ब्लडलाइन vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स मैच

Ad

द ब्लडलाइन के टामा टोंगा और टांगा लोआ का SmackDown के एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ मैच देखने को मिला। यह मुकाबला काफी शानदार रहा और दोनों टीमों ने मिलकर मैच को अच्छा बनाया। टांगा लोआ और टामा टोंगा पहली बार बतौर टीम साथ काम करते हुए नज़र आए।

इन दोनों ने साबित कर दिया कि वो बतौर टैग टीम कंपनी में अपना बड़ा नाम बना सकते हैं। उन्होंने न सिर्फ स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को टक्कर दी, बल्कि उनपर बड़ी जीत भी दर्ज की। फैंस को यह मैच और इसका अंत जरूर पसंद आया। इसी वजह हील स्टार्स के काम की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई।

2- बुरी बात: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन का नज़र नहीं आना

Ad

WWE SmackDown के एपिसोड में रैंडी ऑर्टन नज़र नहीं आए और यह एक निराशाजनक चीज़ रही। रैंडी ऑर्टन असल में King of the Ring में विवादित तरीके से हारे थे और वो इस बात से बिल्कुल खुश नहीं होंगे। सभी को लगता था कि वो SmackDown में आकर रीमैच की मांग करेंगे।

शो के दौरान ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। रैंडी ऑर्टन को सऊदी अरब के बाद पहले एपिसोड में बुक नहीं करना खराब चीज़ रही। WWE ने बुकिंग के मामले में काफी ज्यादा निराश किया है। ऑर्टन के आने से शो और बेहतर बन जाता। शायद रैंडी के रहने से केविन को भी ब्लडलाइन के खिलाफ ज्यादा मदद मिलती।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications